लाट साहब के सिर चढ़ा पद का बुख़ार,क़ानून को रौंदा पैरो तले!
भोपाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह में किसी एक्शन फ़िल्म के हीरो की तरह एंट्री मारने वाले कलेक्टर साहब बहुत चर्चा में है।DM साहब लाव लश्कर के साथ उक्त शादी को रोकने गए थे।दरअसल DM का कहना था कि शादी समारोह में स्वीकृति से अधिक लोग शामिल हो गए थे।इस समारोह को रोकते समय DM ने देश के क़ानून को तो रौंदा ही रौंदा साथ ही अमानवीयता की सारी हदें उस समय पार कर दी जब शादी सम्पन्न कराने आए पंडित जी के साथ भी मारपीट करने के साथ ही अपने द्वारा दी गई शादी की अनुमति के काग़ज़ों को किसी फ़िल्म की शूटिंग की तरह फाड़ कर एक महिला के ऊपर फेंक दिया।कलेक्टर के सिर पर चढ़ा पावर का बुख़ार यही नहीं रुका वह लगातार शादी में शामिल हुए लोगों को अंग्रेज़ी में अपशब्द कहते रहे।उनके साथ पूरी टीम ने शादी हाल में मौजूद लोगों की जम कर बे इजज्जती करी है।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जब वायरल हुआ तब लोगों ने जम कर DM की आलोचना करते हुए पूछा की वह इस देश के क़ानून से ऊपर है जो फ़ैसला ऑन द स्पाट कर रहे है।कोरोना से डरे हुए नागरिकों का कहना था की इन DM साहब को हरिद्वार का चार्ज दिया जाना चाहिए था ताकि यह कुम्भ में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करा सकते थे।युवाओं का कहना था की काश ऐसे जुनूनी अफ़सर चुनाव आयोग में शामिल हो पाते ताकि हाल ही में हुए चुनाव वाले राज्य कोरोना से बच सकते थे।बहरहाल पश्चिमी त्रिपुरा जिले के डीएम शैलेश कुमार यादव ने मंगलवार को मानिक्या कोर्ट में एक शादी समारोह को रोकने के लिए माफी मांगी है। डीएम ने कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था।उधर मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने मुख्य सचिव मनोज कुमार से घटना को लेकर एक रिपोर्ट देने को कहा है। डीएम को निलंबित भी कर दिया गया है।इधर सोशल मीडिया में भी लोगों ने डीएम साहब और राज्य सरकार की की जमकर खिंचाई की है।
“विप्र समाज ने की निंदा”
DM द्वारा उक्त शादी को सम्पन्न कराने आए पंडित को सरेआम मारने पर देश भर के विप्र समाज बंधु काफ़ी नराज है।सोशल मीडिया पर उक्त IAS को बर्खास्त करने की मांग ज़ोर पकड़ रही है।वही हिंदू हितों की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार त्रिपुरा में है।जिसकी बागडोर भी संघ के चहेते बिप्लब
कुमार देव के हाथों है।अब देखना यह है कि सरकार क्या कड़े कदम उठती है या फिर इन लाट साहबों के सामने सरेंडर करती है।
Leave a Comment