समनापुर ख़रीदी केंद्र में हो रही किसानो के साथ ठगी,सेम्पल के नाम पर सर्वेयर ले रहा 2 किलो गेंहु!



पिपरिया:-किसान दिन रात खेतों में फसल यह सोच कर उगाता है की जब वह इसको बेचने जाएगा तो उसे 2 पैसा ज़्यादा मिलेगा परंतु बनखेड़ी के समनापुर में बने समर्थन मूल्य पर गेंहु ख़रीदी केंद्र में किसानो के साथ ठगी की जा रही है।यंहा ओर गेंहु की गुणवत्ता नापने का कम करने वाला सर्वेयर हर ढेर से कम से कम 2 किलो गेंहु सेम्पल के नाम पर भर रहा है।जब जागरूक किसानो ने इसका विरोध किया तो सर्वेयर कुलदीप पटेल का कहना था कि वह 2 किलो सेम्पल ले सकता है।जबकि नागरिक आपूर्ति निगम के ज़िला प्रबंधक दिलीप सक्सेना का कहना है कि इस तरह से 2 किलो गेंहु सेम्पल के नाम पर लेना ग़लत है।गेंहु की क्वालिटी चेक करने के लिए प्रति ढेर 250-500 ग्राम ही गेंहु लिया जा सकता है।वही इस ख़रीदी केंद्र पर अपना गेंहु बेचने आए किसानो ने बताया की शुक्रवार को 7 ट्राली गेंहु को नान FAQ कह कर पहले रिजेक्ट कर दिया गया बाद में सेटिंग कर इसे तौल लिया गया है।इस तरह से भी किसानो के साथ जम कर ठगी की जा रही है।वही गेंहु की गुणवत्ता मापने के लिए सरकार ने किसी निजी कम्पनी को ठेका दे रखा है जिसके कर्मचारी किसानो को परेशान कर रहे है।हालाँकि अधिकारी गेंहु ख़रीदी केंद्रो पर दौरा करने का दावा तो करते है परंतु इस तरह की ठगी किसानो के साथ होना कही न कही व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रही है।वही सूत्रों की माने तो पिपरिया-बनखेड़ी के ख़रीदी केंद्रो पर अलग-अलग नियम चलाए जा रहे है।जबकि सभी केंद्रो पर राज्य शासन के नियम लागू होना चाहिए।

No comments

Powered by Blogger.