भाजपा ज़िला अध्यक्ष ने दिखाई मानवता,क्या अन्य ज़िला अध्यक्ष करेंगे अनुसरण!
भोपाल:-आपने अभी तक नेताओ और उनके समर्थकों को जन्म दिन के मौक़े पर आतिशबाजी कर बड़े-बड़े बधाई फलेक्स लगाते हुए या फिर कुछ किलो फल का वितरण किसी वृद्धा आश्रम या अस्पताल में करने का फ़ोटो खिंचवाते हुए देखा होगा परंतु मध्य प्रदेश भाजपा के एक ज़िला अध्यक्ष ने अपने जन्म दिन पर लगभग 12 लाख रुपए खर्च कर “स्वर्ग वाहन”का तोहफ़ा आम जनता को दिया है।अपनी दरियादिली के लिए मशहूर छिंदवाड़ा भाजपा ज़िला अध्यक्ष बंटी साहू ने आज अपना जन्म दिन कुछ इस तरह से मनाया उन्होंने नगर निगम को शवों को ससम्मान लाने ले जाने के लिए एक “स्वर्ग वाहन”दान दिया है।यह वाहन 407 ट्रक पर बनवाया गया है।साहू ने नया 407 ट्रक ख़रीदकर उसको पूरी तरह से शव ढ़ोने के लिए बनवाया है।बंटी का कहना है कि यदि आप सक्षम है तो जनता की मदद करना आपका धर्म है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने साहू की खुलकर प्रशंसा करते हुए उनके जन्म दिन को सार्थक बताते हुए अन्य ज़िला अध्यक्षों के लिए यह नज़ीर भी बताया है।दूसरी ओर प्रदेश में कई भाजपा ज़िला अध्यक्ष आज भी ऐसे है जो सरकारी कार्यक्रमों सहित पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए बैनरों-फलेक्स में फ़ोटो नहीं होने से अपना मुँह फ़ुलाए घूमते है।यदि पार्टी कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय ज़िला अध्यक्ष का नाम लोकल जनप्रतिनिधि के बाद लिख दे तो वह उस समर्पित कार्यकर्ता को फ़ोन लगा कर संगठन की रीति-नीति और परंपरा का पाठ भी पढ़ा दिया करते है।यह बात अलग है की वह उसी समर्पित कार्यकर्ता का कोरोना काल जैसी भयावह स्थिति में भी मोबाइल फ़ोन नहीं उठा रहे है।इसको लेकर प्रदेश संगठन के पास लगातार हर ज़िलों से शिकायत पहुँच रही है।बहरहाल छिंदवाडा भाजपा ज़िला अध्यक्ष बंटी साहू ने राजनीति में समाजसेवा का यह अनूठा उदाहरण पेश किया है।जिसके चलते अब प्रदेश के अन्य ज़िलों के भाजपा ज़िला अध्यक्षों पर भी इस तरह के नेक कार्य करने का दवाब बढ़ता जा रहा है।ग़ौरतलब है कि बंटी साहू ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री रहते हुए विधानसभा उपचुनाव में काफ़ी कड़ी टक्कर दी थी।
Leave a Comment