कृषि विभाग की मिलीभगत से फ़र्ज़ी बिल काट रहे दुकानदार!
पिपरिया:-होशंगाबाद ज़िले में कृषि विभाग नित्य नए कारनामे कर रहा है।यह कारनामे किसानो के हित वाले कार्यों में नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के मामलों में किए जा रहे है।कृषि विभाग का ताज़ा मामला पिपरिया ब्लाक में समाने आ रहा है।कृषि विभाग प्रदर्शन की मूँग बीज के साथ ही किसानो को कीटनाशक दवाई के लिए पैसे भी दे रहे है।इस राशि को प्राप्त करने के लिए कीटनाशक दवाई विक्रेता अपने यंहा से फ़र्ज़ी बिल जारी कर रहे है।इन बिलों की एवज़ में यह दुकानदार प्रति बिल पर 1 हज़ार से 5 सों रुपए तक वसूल रहे है।दरअसल किसानो को दुकानदार दवाई नहीं बेंच रहे है।यह केवल बिल दे रहे है।कई दुकानदार तो उन कीटनाशक दवाइयों की बिल भी दे रहे है।जिसकी एजेंसी तक उनके पास नहीं है।वही सरेआम दुकानो से यह फ़र्ज़ी बिल जारी किए जा रहे है।परंतु कृषि विभाग आँखे मूँद कर बैठा हुआ है।इस फ़र्ज़ीवाडे से जंहा सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लग रहा है तो वही कीटनाशक दवा दुकानदारों द्वारा की जा रही इस अवैध वसूली में कृषि विभाग का हिस्सा भी समझ आ रहा है।
प्रदर्शन का मूंग बीज बंट रहा
कृषि विभाग मूंग के बीज को प्रदर्शन योजना के तहत बाँट रहा है।इसमें 1 हेक्टेयर के लिए दवा राशि 2800 रुपए व 2 हेक्टेयर के लिए 5200 रुपए के दवा बिल पर राशि दी जा रही है।परंतु किसान मूंग दवाई बिना ख़रीदे ही फ़र्ज़ी बिल लगा रहा है जो की शहर के कुछ चुनिंदा कीटनाशक दवा विक्रेता ही जारी कर रहे है।
Leave a Comment