नेताओ एवं अधिकारियों को मच्छर न काटे इसलिए थाने में चली फगिंग मशीन!
पिपरिया:-शहर में यदि आम आदमियों को मच्छर काट रहे है तो उनको कई दिनो तक नगर पालिका स्टाफ़ से गुहार लगानी होती है।कई बार जब आम जनता की सुनवाई नगर पालिका में नहीं होती है तो उनको स्वयं अपनी व्यवस्था करनी होती है।परंतु अधिकारियों और नेताओ की बारी आती है तो ऐसे मामलों में नगर पालिका की सक्रियता कई गुना बढ़ जाती है और वह तुरंत ही मच्छरों को सबक़ सिखाने के लिए फगिंग मशीन चलवा देती है।ऐसा ही नजारा शुक्रवार को शाम को स्थानीय मंगलवारा थाने में देखने को मिला जंहा शांति समिति की बैठक का आयोजन रखा गया था।परंतु इसके पहले आनन-फ़ानन में थाना परिसर में मच्छर मारने के लिए नगर पालिका द्वारा फगिंग मशीन चलवाई गई।दरअसल थाना परिसर के पीछे एक बड़ा नाला बहता है वही खुला मैदान होने के कारण यंहा शाम के समय बहुत मच्छर हो जाते है।पुलिस स्टाफ़ रोज़ाना इन मच्छरों से काफ़ी परेशान रहा करता है।परंतु शुक्रवार को शांति समिति की बैठक होना था जिसमें नेताओ और अधिकारियों को लगभग 1 घंटें तक थाने के खुले मैदान में ही बैठना पड़ता फिर ज़ाहिर था कि मच्छर इन VVIP को काटते।इसी परेशानी से बचने के लिए नगर पालिका ने फगिंग मशीन चला कर राहत प्रदान करी।फगिंग मशीन को चलता देख आम आदमियों का कहना था की काश की यह मशीन शहर के उन गली-कूचों में भी चलती जंहा के नागरिक भी मच्छरों से बहुत परेशान हैं।नागरिकों का कहना है की पिछले कई महीनो से मच्छर मार पाउडर और इन फगिंग मशीन चलाने की मांग की जा रही है।परंतु नगर पालिका में आम जनता की कोई सुनवाई होती नहीं दिख रही है।नगर पालिका सूत्रों की माने तो परिषद के पास 2 फगिंग मशीन है जो की अक्सर ही ख़राब पड़ी रहती है।जिन्हें सुधरवाने में हर बार बहुत पैसा खर्च किया जाता है।इन दोनो मशीनो को शहर में घुमाने के लिए नगर पालिका ने 2 सायकिल भी ख़रीदी थी जो की नगर पालिका कार्यालय में कही दिखाई नहीं देती हैं।
Leave a Comment