महाकाल मंदिर में सारे नियम सिर्फ़ आम आदमी के लिए ही है,VVIP को मिली खुली छूट!

 उ


ज्जैन:-विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर में इन दिनो VVIP भक्तों का ताँता लगा हुआ है।दरअसल सूबे की सत्ता में क़ाबिज़ भाजपा ने अपने विधायकों का 2 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन उज्जैन में रखा है।इसमें विधायकों को सुशासन के टिप दिए जा रहे है।इस प्रशिक्षण शिविर के चलते ही शुक्रवार को उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में काफ़ी भीड़ रही।हर कोई विधायक-मंत्री बाबा के दरबार में अपनी हाजरी लगाना चाहता था।इसके लिए पहले से ही ज़िला प्रशासन ने मंदिर में व्यवस्था करके रखी हुई थी।विधायक सीधे ही नंदी हाल में पहुँच कर न केवल महाकाल के दर्शन कर रहे थे बल्कि नंदी के पास आधा आधा घंटा बैठ कर बाबा के दर्शनो का लाभ ले रहे थे।

:-आम आदमी के लिए प्रतिबंधित है नंदी हाल-:

कोरोना बीमारी के बाद से ही महाकाल मंदिर को बंद कर दिया गया था।मंदिर कुछ माह पहले ही आम भक्तों के लिए खोला गया है।परंतु अभी भी गर्भ ग्रह में प्रवेश प्रतिबंधित है।वही नंदी हाल में भी आम जनता नहीं जा सकती है।आम दर्शनर्थी केवल गणेश मंडपम से ही दर्शन किया करते है।वंहा भी भक्तों को बमुश्किल 1 मिनिट भी खड़ा नहीं होने दिया जाता है।परंतु इसके उलट शुक्रवार को विधायकों को आराम से सीधे नंदी हाल से दर्शन कराए गय है।

:-आम आदमी नहीं खींच सकता फ़ोटो:-

महाकाल मंदिर परिसर में आम आदमी खुद की फ़ोटो निकालना तो दूर मंदिर में अपना मोबाइल फ़ोन तक नहीं ले जा सकता है।यदि कोई गलती से ऐसा कर देता है तो मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मी उसके साथ अपराधियों सा व्यवहार करते हुए मोबाइल जप्त करने की धमकी दिया करते है।कई बार तो सीधे साधे भक्तों का मोबाइल जप्त भी कर लिया जाता है।परंतु शुक्रवार को मंदिर परिसर में पहुँचे विधायकों ने अपने मोबाइल से जम कर फ़ोटो निकाले लेकिन उनको टोकने की हिम्मत किसी भी सुरक्षाकर्मी की नहीं पड़ी। नंदी हाल और गणेश मंडपम में तो मोबाइल से फ़ोटो खींचना सख़्त माना है।परंतु यह सारे नियम सिर्फ़ और सिर्फ़ आम आदमी के लिए ही लागू होते है।उन माननीय के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है जो उनने आम आदमी के लिए बनाया हैं।

No comments

Powered by Blogger.