कमलनाथ ने दी भाजपा सांसद को जन्म दिन की बधाई!
भोपाल:-मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ इन दिनो कुछ अलग टाइप की राजनीति करने में जुटे हुए है।इसी राजनीति के तहत कमलनाथ ने आज गुना से भाजपा सांसद KP यादव को सोशल मीडिया के माध्यम से जन्म दिन की बधाई देते हुए उनकी लम्बी उम्र की कामना की है।दरअसल यह वही KP यादव है।जिन्होंने उस समय के क़द्दावर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना लोकसभा चुनाव में हरा दिया था।जिसके कुछ माह बाद सिंधिया ने अपने 22 विधायकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया और सूबे में क़ाबिज़ कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया था।उसके बाद ही कमलनाथ गाहें-बगाहे भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आक्रामक रूप में हमला किया करते रहे है।राजनीति के जानकारो के मुताबिक़ कमलनाथ ने एक विशेष रणनीति के तहत ही गुना के भाजपा सांसद KP यादव को जन्म दिन की शुभकामनाएँ दी है।
Leave a Comment