सोशल मीडिया-: होशंगाबाद जिला भाजपा के फेसबुक पेज पर सांसद-विधायकों को नहीं मिल पा रही तव्वजो!



होशंगाबाद-:इन दिनों हर राजनैतिक पार्टी अपने आप को सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता से जोड़ कर रखना चाहती हैं।इसी तार तत्म्य में होशंगाबाद भाजपा संग़ठन ने फेसबुक पर BJP4hoshangabad नाम से पेज बनाया हैं।जिसमें संग़ठन गतिविधियों को कार्यकर्ताओ की जानकारी के लिए निरंतर डाला जा रहा हैं।परंतु इस पेज के मुख्य पृष्ठ पर होशंगाबाद जिले के भाजपा विधायकों और सांसद के फोटो को तरजीह नहीं दी गई हैं।भाजपा के इस फेसबुक पेज को खोलते ही बड़ा ही आर्कषक पोस्टर नजर आता हैं।जिसमें एक ओर पार्टी के पितृ पुरुष दीनदयाल उपाध्यय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ ही दूसरी ओर राष्ट्रीय नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा राष्ट्रीय अद्यक्ष JP नड्डा सहित ही देश के गृह मंत्री अमित शाह एवं दूसरी ओर म.प्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश भाजपा अद्यक्ष VD शर्मा को जगह मिली हैं।इसके बाद पोस्टर में सबसे बड़ी फोटो भाजपा जिला अद्यक्ष माधव अग्रवाल ने खुद की लगवाई हैं।परंतु इसी पोस्टर में 5 लाख मतों से जीते भाजपा सांसद राव उदय प्रताप सिंह की फ़ोटो नहीं लगाई गई हैं।जिले के चार विधान सभा से निर्वाचित सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा,पूर्व विधानसभा अद्यक्ष एवं होशंगाबाद विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह एवं पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी की भी फोटो नहीं हैं।इसको लेकर पूरे जिले में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।भाजपा जानकरों की माने तो जिला अद्यक्ष माधव अग्रवाल को संघ-संग़ठन का खास आदमी माना जाता हैं।जो की संग़ठन हितों को सर्वोपरि मानते हैं।इसके चलते ही वह पुराने भाजपा जिला अद्यक्षो की तरह सत्ता की चमक से दूर रहना चाहते हैं।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष VD के खास माने जाने वाले माधव इन दिनों सत्ता में शामिल जनप्रतिनिधीयों को ज्यादा तव्वजों नहीं दे रहे हैं।इसके चलते ही इन विधायकों और सांसद को भी जिला संग़ठन के अधिकृत फेसबुक पेज पर जगह नहीं मिल पा रही हैं।वही  भाजपा के जानकारों की माने तो पार्टी ने युवाओ को जिला अद्यक्ष बनाने में प्राथमिकता दी हैं।जिनको यह कई मामलों की न तो समझ हैं और न ही अनुभव हैं।इसके कारण ही संग़ठन और सत्ता में दूरी बन रही हैं।

No comments

Powered by Blogger.