धन्य हैं पिपरिया नगर पालिका,नवरात्र में भी जनता को नहीं करा पाई चलित मूत्रालय उपलब्ध,कबाड़ में हो रहा तब्दील!

 


पिपरिया : शहर में आम जनता के लिए सार्वजनिक मूत्रालय-शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का टोटा हैं।इस समस्या से निपटने के लिए नगर पालिका ने लाखों रुपये खर्च कर 2 चलित मूत्रालय लिए थे।जिनको कुछ दिन तो सार्वजनिक रूप से बाजारों में रखा गया परंतु फिर यह नगर पालिका कार्यालय के पास ही कंडम स्थिति में पड़े हुए हैं।नवरात्र जैसे बड़े पर्व में भी नगर पालिका इन चलित मूत्रालयों को जनता के लिए बाजारों में उपलब्ध नहीं करा सकी हैं।जबकि इनको खरीदने में जनता के टैक्स के पैसों का ही उपयोग किया गया हैं।इन लाखो रुपये के चलित मूत्रालयों के हालात ऐसे हैं कि इनके टायर पंचर पड़े हुए हैं।1 चलित मूत्रालय तो नपा के बाजू में खड़ा हैं तो वही दूसरे का पता नपा स्टाफ को ही मालूम होगा।जनता के पैसों की यह दुर्गति देख कर लगता हैं कि नगर पालिका में बैठे हुए जिम्मेदारो को जनता की सुविधा से जुड़ी समस्याओ को हल करने में कोई रुचि नहीं हैं।मुख्य मंगलवारा बाजार में प्याऊ के पास एक छोटा सा पुरुष मूत्रालय हैं।जिसमें हमेशा ही वेटिंग लगी रहती हैं।मुख्य बाजार में महिलाओ के लिए कोई भी जनसुविधा केंद्र नहीं बनाए गए हैं।जबकि नवरात्र में हज़ारों की संख्या में ग्रामीण पिपरिया आ रहे हैं।गौरतलब हैं कि नगर विकास के नाम पर वाही-वाही लूटने वाले किसी भी नगर पालिका अद्यक्ष ने आज तक मुख्य बाजारों में सुलभ काम्प्लेक्स नहीं बनवाया जिसमें महिला-पुरुष इस जनसुविधा का लाभ ले सकें।

No comments

Powered by Blogger.