कई टी.आई,SDOP, न्यायाधीश जंहा रहते हैं उस पाश कालोनी में भी हो रही चोरी!
पिपरिया-:शहर में इन दिनों चोरो का आतंक बढ़ता ही जा रहा हैं।चोर कितने बेखौफ़ हैं की वह शहर की सबसे पाश और सुरक्षित मानी जाने वाली गोल्डन सिटी में रहने वालों के घरों में सेंध लगा रहे हैं।हाल ही में चोरो ने गोल्डन सिटी में रहने वाली विधुत मंडल की महिला अधिकारी के सुने आवास को निशाना बनाया हैं।जबकि गोल्डन सिटी प्रबन्धन अपनी कालोनी को अति सुरक्षित व आधुनिक कालोनी बताया करता हैं।यहां पर वर्तमान में 3 टी.आई ,1 SDOP सहित कई न्यायाधीश किराए के घरों में निवास किया करते हैं।गोल्डन सिटी कालोनी में कई प्रभावशाली लोग भी निवास कर रहे हैं।जब ऐसी कालोनी में चोरी हो रही हैं तो फिर शहर के आम इलाको की सुरक्षा कैसी होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता हैं।वही नाम न छापने की शर्त पर गोल्डन सिटी कालोनी के लोगो ने बताया कि कालोनी प्रबन्धन हर माह हजारो रुपये मेंटेनेंस चार्ज लिया करते हैं।परंतु सुरक्षा के नाम पर कोई सुविधा नहीं हैं।कालोनी के अंदर बेरोकटोक कोई भी आता जाता रहता हैं।गोल्डन सिटी कालोनी में पहले भी चोरी हो चुकी हैं।जिसका कोई खुलासा पुलिस नहीं कर सकी हैं।कालोनी में रहने वालों के अनुसार यंहा पर जब मकान खरीदे थे तो बताया गया था कि कालोनी आधुनिक कैमरों से लैस रहेगी।परंतु बहुत ही घटिया क्वालिटी के कैमरे लगाए गए हैं।जिनमें किसी का चेहरा तक नहीं दिखता हैं।वही कालोनी में रात के समय चोकीदारो को घूमना चाहिए जो की नहीं हो रहा हैं।वही जानकारों की माने तो जब लाखों रुपये मेंटेनेंस के नाम पर वसूला जा रहा हैं।तो फिर कालोनी की सुरक्षा पर इसको खर्च क्यों नहीं किया जा रहा हैं।
Leave a Comment