पूनोर गैंग रेप:-पीड़िता को मिलेगी 8 लाख की राहत राशि!
पिपरिया-:समीपस्थ ग्राम पूनोर में एक दलित महिला के साथ 7
युवकों द्वारा गैंग रेप का मामला सामने आया हैं।इस मामले की समीक्षा करने पिपरिया आई भोपाल AJK एस.पी श्रीमती ज्योति ठाकुर ने बताया कि पीड़िता पुलिस कार्यवाही से पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं।मामले में शामिल सभी 7 आरोपियों को पकड़ लिया गया हैं।SP के अनुसार इस तरह के गैंग रेप मामले में पीड़िता को 2-3 किश्तों में 8 लाख रुपये से ज्यादा की राहत राशि दी जाएगी।सरकार पीड़ितों के लिए इस तरह की राहत राशि देती हैं।जो की गैंग रेप सहित अन्य जघन्य अपराधों में अलग अलग होती हैं।वही पीड़िता का आधार कार्ड,जाति प्रमाण पत्र के साथ ही बैंक खाता बुलाया जा रहा हैं।इस मामले में घटना के कई दिनों बाद पीड़िता द्वारा रिपोर्ट लिखवाने की बात भी सामने आ रही हैं।गांव वालों का कहना हैं कि पीड़िता जो घटना बता रही ऐसा नहीं हुआ हैं।मामले में जो आरोपी बनाए गए हैं।विक्रम किरार पिता जगदीश पटेल ,राजेंद्र किरार पिता केसर सिंह पटेल, धर्मेंद्र किरार पिता पदम सिंह पटेल पुनौर निवासी,वीरेंद्र किरार पिता बलवीर सिंह पटेल ग्राम करपे जिला रायसेन,राजपाल पिता लक्ष्मण सिंह राजपूत ढोलपुर निवासी उदयपुरा,नित पाल पिता पोहोप सिंह राजपूत निवासी बारेकला थाना उदयपुरा,सोनू पिता बालकृष्ण राजपूत निवासी ढोलपुर थाना उदयपुरा जिला रायसेन
इन सभी आरोपियों पर अपराध क्रमांक मंगलवारा थाना में अपराध क्रमांक 296/20 में 458, 376d,502(2),365,342, भादवि 3(2)v,3(2) va , scst एक्ट के तहत हुई कार्यवाही की गई हैं।
Leave a Comment