एच.के ट्रेडर्स से खरीदी थी दवाई,किसान के 15 एकड़ खेत में सूखी धान!
पिपरिया :इलाके के हजारो किसानों की धान की फसल खराब हो चुकी हैं।अमानक कृषी दवाइयों के छिड़काव से यह स्थिति निर्मित हो रही हैं।परंतु कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं हो रहा हैं।किसानों का कहना हैं कि कृषी विभाग यदि समय रहते किसानों को सुझाव देता तो हमारी फसल बच सकती थी।परंतु ऐसा नहीं हो सका हैं।वही कन्हवार गांव के किसान लाला भैया पटेल ने बताया कि उनने अपने 15 एकड़ खेत में सीजेन्टा नामक कृषी दवाई बनखेड़ी के एच. के ट्रेडर्स से खरीदी थी।जिसके छिड़काव के बाद फसल पूरी तरह से सुख गई हैं।किसान का कहना हैं कि जब उक्त व्यापारी से शिकायत करी तो उसने किसी भी प्रकार का धयान नहीं दिया।कन्हवार के आसपास स्थित कई गांव में भी इसी तरह से अमानक कृषी दवाइयों के छिड़काव से फसल पूरी तरह नष्ट हो रही हैं।परंतु जिम्मेदार कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।वही किसानों का कहना हैं कि हमसे कृषी दवा वाले अनुबंध कर चुके हैं।वह हमारी फसल 50 रुपये क्विंटल ज्यादा में खरीदेंगे उनके हिसाब से ही हमें दवाई डालने को कहा गया हैं।15 एकड़ में हजारो रुपये की दवाइयां डाल चुके हैं।फसल बर्बाद हैं परंतु इन दुकानदारो की उधारी तो चुकानी ही होगी।किसानों ने मुख्यमंत्री एवं कृषी मंत्री से मामले में हस्तछेप की मांग करते हुए इन अमानक कृषी दवा विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की हैं।
Leave a Comment