खबर का असर-:नवरात्र के अंतिम दिन नपा ने रखवाया चलित मूत्रालय!



पिपरिया-:जनता के टेक्स की गाढ़ी कमाई से नगर पालिका ने 2 चलित मूत्रालय खरीदे थे।जो की नपा कार्यालय भवन के बाजू में पड़े हुए थे।जबकि नवरात्र पर नगर में उमड़ी भीड़ को देखते हुए इन चलित मूत्रालयों का उपयोग एकम के दिन से ही होना चाहिए था।परंतु नगर पालिका ऐसा नहीं कर पा रही थी।इन चलित मूत्रालय की खबर को pipariyapeoples.com ने प्रमुखता से उठाया था।जिसके बाद नगर पालिका ने रविवार नवमी के दिन इन चलित मूत्रालय में से एक को थाने के पास खड़ा करवाया हैं। महिला-पुरूष दोनों ही इस मूत्रालय का उपयोग कर सकते हैं।नागरिकों का कहना हैं कि यदि नगर पालिका समय रहते नवरात्र की शुरुआत में ही इनको बाजारों में रखवा देती तो यह नागरिकों के काम आ सकता था।खैर देर आये दुरुस्त आये की तर्ज पर नगर पालिका ने जनहित का यह कार्य कर तो दिया हैं।परंतु अब देखना यह हैं कि आखिर यह चलित मूत्रालय कितने दिन लोगों की सेवा में खड़े रहते हैं।

No comments

Powered by Blogger.