विधायक नागवंशी ने कलेक्टर-SP से मिल कर बताई जनसमस्या!


होशंगाबाद-:भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने आज जिला कलेक्टर धनंजय सिंह से मुलाकत कर पिपरिया विधानसभा की कई समस्याओं से अवगत कराया।इस दौरान विधायक नागवंशी ने कलेक्टर को बताया कि पिपरिया में डोकरीखेड़ा डैम का कार्य अविलंब शुरू करवाया जाए।जिसमें तवा बांध से निकलने वाली नहर से डोकरीखेड़ा को भरा जाना प्रस्तावित किया गया हैं।वही बनखेड़ी की दूधी नदी पर भी एक डैम बनाने का सर्वे पूरा हो चुका हैं।इस मामले में भी कलेक्टर को अवगत कराया गया हैं।इस दौरान मौजूद वरिष्ठ भाजपा नेता नवनीत नागपाल ने कलेक्टर धनंजय सिंह को बताया कि बनखेड़ी-पिपरिया नगर पालिका-परिषद में चुंकी प्रशासक नियुक्त हैं।ऐसे में जनहित से जुड़े कार्य जल्द से जल्द हो सके इसके लिए उचित कदम उठाए जाएं।कलेक्टर ने दोनों ही नेताओ को आश्वस्त कराया हैं कि जनता से जुड़े कार्यों को शीघ्रता से कराया जाएगा।वही विधायक नागवंशी ने SP संतोष सिंह गौर से मिल कर पिपरिया की कानून व्यवस्था पर चर्चा कर कहा कि पुलिस की कार्यवाही गुंडे-बदमाशो के खिलाफ सख्त हो।जिससे आम जनता को लगे की प्रदेश में भाजपा सरकार आ चुकी हैं।वही  ग्रामीण विकास के लिए दोनों नेताओं ने जिला पंचायत CEO मनोज सरियाम से मिल कर पंचायतों में हो रहे भ्रस्टाचार पर सख्त कार्यवाही की बात कही हैं।

No comments

Powered by Blogger.