यूरिया घोटाला-: सहकारिता मंत्री का होशंगाबाद दौरा कल, दोषी होंगे सस्पेंड या मिलेगा अभयदान!

 


होशंगाबाद-:गुरुवार को सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया एक दिवसीय दौरे पर होशंगाबाद आ रहे हैं।इस दौरे में पिपरिया की गाड़ाघाट सोसायटी में हुए यूरिया घोटाले की समीक्षा होने की भी संभावना हैं। गाड़ाघाट सहकारी समिति के इस यूरिया घोटाले में अभी तक समिति प्रबंधक नारायण पटेल एवं DMO गोदाम प्रभारी संजीव बर्मन पर धारा 420(34) में FIR दर्ज हुई हैं।परंतु समिति प्रबंधक और गोदाम प्रभारी अभी भी अपने पद पर जमे हुए हैं।जबकि नियमानुसार इनको निलंबित किया जाना था।इन दोनों को ही अपने-अपने वरिष्ठ अधिकारियों का वर्दश्त प्राप्त हैं।इसके चलते ही इनके अधिकारियों का कहना हैं कि उनने किसी प्रकार का आर्थिक घोटाला नहीं किया हैं।जिम्मेदार किसानों के यूरिया गोल माल को घोटाला नहीं मानते हैं। सूत्रों का कहना हैं कि इनके यूरिया घोटाले पर भ्रष्टाचार का पर्दा यही अधिकारी डाल रहे हैं।गड़ाघाट गांव के लोगों का कहना हैं कि समिति प्रबन्धक नारायण पटेल तो गांव में चैलेंज कर रहा हैं कि उसकी पहुंच बहुत ऊपर तक हैं।कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता हैं।इसी दम पर यह FIR होने के बाद भी खुलेआम पिपरिया तक में घूम रहा हैं।

इस पूरे मामले में जंहा सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान किसानों का यूरिया ब्लैक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का ऐलान कर रहे हैं तो दूसरी ओर होशंगाबाद जिले में यूरिया घोटाले बाजों को अधिकारियों द्वारा खुला संरक्षण दिया जा रहा हैं।गौरतलब हैं कि गाड़ाघाट सहकारी समिति ने भूमिहीन मजदूर संदीप प्रजापति  का POS मशीन में अंगूठा लगवा कर 9 टन यूरिया बांटना दर्शा दिया हैं।जबकि इस मजदूर के पास एक इंच भी खेती की जमीन नहीं हैं।अब देखना यह हैं कि जमीन से जुड़े प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के एक दिवसीय दौरे में इन यूरिया घोटाले बाजों पर और इनके आकाओं पर क्या कार्यवाही होती हैं।


प्रदेश की राजनीति घटनाक्रम : ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झुमाझटकी, सुने मंत्री प्रधुम्न सिंह ने इस घटना पर क्या कहा







No comments

Powered by Blogger.