खबर का असर:-नगर पालिका ने की गलती, SDM ने सुधारवाई बैंक के सामने से हटा केंटुनमेंट जोन!


पिपरिया-:शहर की पंजाब नेशनल बैंक (पुरानी ओरियन्टल बैंक आफ कामर्स) के मैनेजर कोरोना पॉजिटिव निकल जाने के बाद नगर पालिका ने बैंक के बाहर बैरिकेट्स लगा कर न केवल आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया था।बल्कि बैंक को केंटुनमेन्ट क्षेत्र भी घोषित करने वाला बोर्ड बैरिकेट्स के साथ लगा दिया था।जिसकी ख़बर पिपरिया पीपुल्स ने प्रमुखता से उठाई थी।जिसके बाद SDM नितिन टाले ने मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल बैंक के सामने से बैरिकेट्स हटवाए।श्री टाले कहना हैं कि इस तरह से बैंक को केंटुनमेन्ट जोन नहीं बनाया जा सकता हैं।नगर पालिका को भविष्य के लिए निर्देशित कर दिया हैं।दरअसल बैंक शाखा का समूचा स्टाफ अपने अपने घरों में आइसोलेशन में चला गया था।जिसके चलते शाखा बन्द हो गई थी।हमने बैंक प्रबंधन से बात की हैं कि यदि बैंक शाखा खोलता हैं तो हम उनकी पूरी मदद करेंगे।वही SDM के अनुसार बैंक को सेनेटाइज करा कर पुनः चालू कराया जाना चाहिए।

No comments

Powered by Blogger.