आइये मिलाते हैं आपको उस भूमिहीन मजदूर से जिसको फर्जीवाड़ा कर दे दिया गया 37 टन यूरिया!
पिपरिया-:एक तरफ पिछले दिनों जंहा किसान ब्लैक में यूरिया खरीदने को मजबूर था तो वही सहकारी समिति गड़ाघाट ने अपने यंहा काम करने वाले एक मजदूर को 9 टन यूरिया दे दिया हैं।तो वही गड़ाघाट में स्थित इफको बाजार केंद्र ने भी उक्त मजदूर को 28 टन यूरिया बांट दिया।इस मामले में गड़ाघाट के लोगों का कहना हैं कि सोसायटी प्रबंधक हर साल लाखों रुपये की जमीन खरीदा करता हैं।वही मामले में सोसायटी प्रबंधक नारायण पटेल पर तो FIR दर्ज हो गई हैं।परंतु इफको बाजार प्रभारी राजीव तिवारी पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी हैं।तो आइए सुनिए मजदूर की जुबानी इस यूरिया फर्जीवाड़े की कहानी
Leave a Comment