बैंक मैनेजर निकला कोरोना पॉजिटिव,शाखा में लगा दिया ताला!




पिपरिया।कोरोना महामारी में रोजाना नित्य नए दृश्य देखने को मिल रहे हैं।ऐसा ही दृश्य पिपरिया की एक बैंक शाखा में देखने को मिला जंहा बैंक मैनेजर कोरोना पॉजिटिव आने से प्रबन्धन ने बैंक को ही बन्द कर दिया हैं।कालेज के सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा (पुरानी ओरियन्टल बैंक ऑफ़ कामर्स) के मैनेजर को कोरोना हुआ हैं।इसके बाद बैंक परिसर में ताला जड़ते हुए उसे बन्द कर दिया गया हैं।पहली बार ऐसा देखने में आया हैं कि किसी बैंक कर्मचारी को कोरोना होने से बैंक को ही बन्द कर दिया गया हो।वही इस पूरे मामले में नगर पालिका परिषद पिपरिया ने भी अनूठा निर्णय लेते हुए बैंक शाखा के बाहर केंटुनमेंट जोन बनाते हुए बैरिकेट्स लगा दिए हैं।जबकि नियमानुसार तो बैंक मैनेजर के घर को केंटुनमेन्ट जोन बनाया जाना चाहिए था।वही बैंक के बन्द होने से खाता धारक सहित अन्य ग्राहक परेशान हो रहे हैं।वही जानकारों की माने तो इस तरह से बैंक को बन्द नहीं किया जा सकता हैं।क्योंकि यदि कोई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आता हैं तो उसको अलग कर बैंक परिसर को सेनेटाइज करवा कर अन्य कर्मचारियों की मदद से काम शुरू किया जाना चाहिए।

No comments

Powered by Blogger.