"अंत्योदय"का नारा लगाने वाली पार्टी के नेता भी ऐसे फैसलों में कैसे सहमत हो सकते हैं!



पिपरिया-:शहर में तेजी से फैल रहे कोरोना की रोक थाम को लेकर व्यापारियों और जनप्रतिनिधीयों सहित प्रशासन की एक बैठक का आयोजन स्थाननीय रेस्ट हाउस में गुरुवार को किया गया।जिसमें नगर व्यापारी संघ ने शहर में कोरोना को रोकने के लिए स्वयं आगे आते हुए शनिवार-रविवार को अपने-अपने प्रतिष्ठानों को पूर्णता बन्द रखने की बात कही वही रोजाना दुकानों को बन्द करने का समय शाम 6 बजे भी प्रस्तावित किया हैं।इसके साथ ही इस बैठक में एक अजीब सा आदेश दिया गया हैं। जिसमें शनिवार-रविवार को फुल्की-चाट वालों के ठेले नहीं लग सकेंगे परन्तु शहर के रेस्टोरेंट-भोजनालय-चाय नाश्तों के होटल रात 8 बजे तक बेरोक टोक खुल सकेंगे।इस निर्णय के दौरान कोई यह नहीं बता सका की आखिर क्यों सिर्फ गरीब फुल्की-चाट वालों पर ही यह आदेश थोपा जा रहा हैं।शहर में क्या सिर्फ फुल्की-चाट वाले ही शनिवार-रविवार को कोरोना फैला रहे हैं।वही इस निर्णय के दौरान बैठक में उस भारतीय जनता पार्टी के जिला अद्यक्ष माधव अग्रवाल और भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी के साथ ही कई भाजपा नेता भी उपस्थित रहे।जिस पार्टी का नारा ही "अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की हर योजनाओं का लाभ पहुंचना हैं"मतलब की अंत्योदय करना हैं। परन्तु इस नारे का मतलब जानने वाले किसी भी जिम्मेदार ने इस बेतुके आदेश पर अपनी आपत्ति दर्ज नहीं कराई।जबकि राज्य सरकार कोरोना काल में ऐसे चाट-फुल्की वालों सहित स्ट्रीट वेंडरों को 10 हजार का लोन दिलवा कर कोरोना से उभार रही हैं।परन्तु इसके बाद भी भाजपा के जिम्मेदारों ने इस बैठक में गरीब फुल्की-चाट वालो का पक्ष नहीं रखा हैं।वही दूसरी ओर सूत्र बताते हैं कि बैठक के दौरान भाजपा जिला अद्यक्ष माधव अग्रवाल व्यापारियों के भारी दवाब में देखे गए।क्योंकि वह स्वयं भी संभ्रांत व्यापारी वर्ग से आते हैं ऐसे में उनको गरीब फुल्की-चाट वालों का दुख दर्द का एहसास नहीं हैं। हमारे सूत्र बताते हैं कि श्री अग्रवाल ने इस विषय में कोई बात नहीं रखते हुए नगर व्यापारी संघ के निर्णय में ही हामी भर दी।जबकि इलाके में भारतीय जनता पार्टी का बड़ा भारी वोट बैंक ऐसे ही गरीब वर्ग से आता हैं।जिसको ऐसी बैठकों में कोई महत्व ही नहीं दिया जाता हैं।वही दूसरी ओर भाजपा के पितृ पुरुष माने जाने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितम्बर को भाजपा ने बड़े कार्यक्रमो के माध्यम से मनाई जिसमें यही भाजपा नेता पंडित जी के आदर्शों पर चलने की कसमें खाते हुए दिखे।इन नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को बताया की हमारी पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार करने में दिन रात जुटी हुई हैं।वही जब स्थानीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी से पूछा गया कि क्या यह बन्द सरकार-पुलिस-प्रशासन की ओर से हैं तो उनका कहना था कि यह 2 दिन बन्द का प्रस्ताव व्यापारी लाए थे।वही मेरे द्वारा तो पुलिस-प्रशासन को निर्देशित किया गया हैं कि बन्द के दौरान किसी पर कोई सख्ती से पेश न आएं।रही फुल्की-चाट वालों की बात तो मैं बात करता हूँ।इन लोगों को भी सभी की तरह व्यापार करने का पूरा हक हैं।वही फुल्की चाट वालों ने भी भाजपा विधायक से न्याय की गुहार लगाई हैं।दूसरी ओर सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ट्वीट भी जमकर वायरल होता हुआ दिखाई दिया जिसमें इस तरह से 1-2 दिन के स्थानीय लॉक डाउन को कोरोना रोकने में अप्रभावी बताया हैं।वही इसका अवलोकन करने के निर्देश भी राज्य सरकार को देते हुए अर्थ व्यवस्था के लिए घातक भी बताया हैं।

No comments

Powered by Blogger.