विधायक की बिजली विभाग को दो टूक, व्यवस्था सुधारें जनता परेशान नहीं होना चाहिए!


पिपरिया-:भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी इन दिनों कोरोना का ईलाज कराने के लिए भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं।विधायक आम जनता की समस्याओं को अस्पताल से फोन पर ही हल कर रहे हैं।भाजपा विधायक नागवंशी को जब पता चला कि ईद-राखी और कजलियों पर बेतहाशा लाइट काटी गई हैं तो उनने खासी नाराजगी जताते हुए विधुत मंडल अधिकारियों को जम कर फटकार लगाई हैं।विधायक ने दो टूक शब्दों में मण्डल को चेताया हैं कि यदि 2 दिन के अंदर व्यवस्था नहीं सुधरी तो वह खुद इसकी समीक्षा कर कड़े फैसले लेने पर मजबूर होंगे।अस्पताल से फोन पर *pipariyapeoples.com* से बात करते हुए विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने कहा कि उनको अस्पताल में पता चला हैं कि बार बार बिना बताए ही तीज-पर्व पर घंटों की लाइट काटी जा रही हैं।शहर तो शहर गांव तक से उनके पास शिकायती फोन आ रहे हैं।नागवंशी के अनुसार उनको पता चला हैं कि पिपरिया में लाइन मेंटेनेंस के नाम पर कोई काम नहीं कर लीपा पोती भी की गई हैं।इसकी जांच भी वह शीघ्र ही करा रहे हैं।वही
यदि 2 दिन में विधुत मण्डल की व्यवस्था नहीं सुधरी तो वह प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से मिल कर मंडल में चल रही अनियमितता का स्थाई हल निकालेंगे।विधायक नागवंशी का कहना हैं कि यदि किसी तकनीकी कारण वश लाइट काटना भी पड़ती हैं तो उपभोक्ता को पहले इसकी जानकारी दी जानी चाहिए।गौरतलब हैं कि ईद-रक्षा बंधन,कजलियां पर कई घन्टो कटौती होने से आम नागरिक पीने का पानी तक नहीं भर पाए थे।ईद के दिन तो प्रशासन को टैंकरों से पानी की सप्लाई करवानी पड़ी थी।जिसके बाद आम आदमी का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा था।आम जनता जनप्रतिनिधीयों पर भी सवालिया निशान लगा रही थी।

No comments

Powered by Blogger.