हे राम.... आपका केवल नारा लगाने वाले हमारे जनप्रतिनिधी,काश के विधुत मण्डल के अधिकारियों क्लास भी लगा पाते!


पिपरिया-:शहर में पिछले एक पखवाड़े से जम कर अघोषित विधुत कटौती हो रही हैं।ईद-रक्षा बंधन और कजलियों जैसे पर्वो पर घंटो बिना जनता को बताये लाइट काट दी गई हैं।वही जिम्मेदार जनप्रतिनिधी राम मंदिर के भूमिपूजन की पूर्व संध्या पर दीप प्रज्वलन औऱ जयश्री राम के नारों को सिर्फ इसलिए लगाते हुए दिखाई दिए की उनकी फोटो और वीडियो को वह अपने फेसबुक पेज और अन्य सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट कर आलाकमान के सामने अपने नंबर बढ़ा सकें।इन जनप्रतिनिधीयों के कानों से इनकी हर बात में वाही-वाही कर मदमस्त कर देनी वाली"शराब" पिलाने वाले कई एंगिल से इनके फ़ोटो खींचते नजर आए।इस दौरान आम जनता का कहना रहा की यदि यह जनप्रतिनिधी विधुत मंडल के बेलगाम अधिकारियों को बुला कर इनकी क्लास लगा कर पूछ सकते कि हमारे शहर की बिजली क्यों जा रही हैं तो यह श्रीराम का उद्घोष सार्थक हो जाता।

No comments

Powered by Blogger.