भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री से मिल कर कहा पचमढी की न्यू होटल को बनाया जाएं विधायक विश्राम गृह!
पिपरिया-:भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से मिल कर कहा हैं कि पचमढ़ी की न्यू होटल को विधायक विश्राम गृह के रूप में तब्दील किया जाए।नागवंशी ने अपने पत्र में जिक्र करते हुए लिखा हैं कि म.प्र राज्य के गठन के पहले पचमढी ग्रीष्म कालीन राजधानी हुआ करती थी।ऐसे में उस समय विधायकों को ठहराने के लिए न्यू होटल का इस्तेमाल किया जाता था।पचमढी प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन भी हैं।
वर्तमान में प्रदेश के कई विधायक सपरिवार
पचमढी घूमने आते हैं। कई बार इन विधायकों को रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस में कमरे खाली नहीं होने के कारण असुविधा का सामना करना पड़ता हैं।ऐसे में न्यू होटल को विधायक विश्राम गृह के रूप में परिवर्तित किया जाए।इस होटल में करीब 48 कमरे हैं। होटल मालिकाना हक पचमढी साडा के पास हैं। जिसकी देख रेख लोक निर्माण विभाग किया करता हैं।गौरतलब हैं कि वर्तमान में साडा ने म.प्र टूरिज्म को यह होटल करीब 30 साल के लिए नीलाम करने का प्रस्ताव दिया हैं।वही न्यू होटल के पास उसकी करीब 5 एकड़ जमीन भी हैं।जिसमें शादी-विवाह के कार्यक्रम के अलावा आलीशान टेंट लगा कर अस्थाई कमरे बनाएं जा सकते हैं।वही पचमढी में करीब आधा सैकड़ा निजी होटलें हैं।जो काफी महंगी हैं।जिसमें आम आदमी का रुकना उसके बूते की बात नहीं हैं।इसके लिए भी सरकार को कुछ सोचना होगा।
Leave a Comment