महाकाल मंदिर प्रबंधन: आम दर्शनार्थियों के लिए ही बना रहा नियम,VIP को खुली छूट !



उज्जैन-:सावन माह के शुरू होते ही आम और खास हर कोई चाहता हैं कि वह उज्जैन पहुंच कर बाबा महाकाल के दर्शन कर सके।परंतु कोरोना के चलते महाकाल मंदिर प्रबन्धन ने दर्शन के लिए ऑन लाइन नम्बर लगाने की प्रक्रिया को अपनाया हैं।मंदिर के अंदर मास्क पहनना अनिवार्य हैं तो वही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों को मंदिर के अंदर तैनात गार्ड काफी अभद्र तरीके से डांटते हैं।वही यह सारे नियम केवल आम आदमी के लिए ही मंदिर समिति द्वारा लागू किए जा रहे हैं।सावन के शुरू होते ही बाबा महाकाल के दर्शन के लिए अत्याधिक VIP भी पहुंच रहे हैं।परंतु इन VIP के लिए न तो मास्क लगाना जरूरी हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है।आम नागरिक मंडपम हाल से बाबा के दर्शनों का लाभ कुछ सेकेंड ही ले पाते हैं इतने में ही पीछे खड़ा गार्ड उनको ललकार देता हैं। तो वही दूसरी ओर VIP मेहमान नंदी हाल से न केवल दर्शनों का आनन्द ले पा रहे हैं।वरन नंदी बाबा के कान तक आराम से अपनी अर्जी भी पहुंचा पा रहे हैं।ऐसा ही नजारा आज मंदिर प्रांगण में दिखाई दिया जब सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे।इस दौरान कमलनाथ के दर्जनों समर्थक और कांग्रेस के नेता नंदी हाल तक न केवल आसानी से पहुंच गए बल्कि ज्यादातर नेता तो बिना मास्क के एक दूसरे के पास चिपक कर बैठे रहे।इस दौरान मंदिर के पंडितों में भी कमलनाथ को तिलक लगाने और प्रसाद देने की होड़ सी देखी गई परंतु किसी ने भी इनको रोकना-टोकना उचित नहीं समझा। मंदिर परिसर में ड्यूटी कर रहे एक गार्ड ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि क्या कांग्रेस और क्या भाजपा नेता यंहा हर कोई VIP दर्शन चाहता हैं।कोरोना काल में भी सब चल रहा हैं।हम तो ऐसे VIP को रोक तक नहीं सकते हैं।बस हम तो आम भक्तो को ही सारे नियम बताते रहते हैं।वह बेचारे हमारे हर दिशा निर्देशों को मान भी रहे हैं। 

No comments

Powered by Blogger.