भाजपा विधायक कोरोना पॉजिटिव,चिंता में अधिकारी और नेता!


पिपरिया-:इलाके के भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से शहर के राजनैतिक-प्रशासनिक गलियारे में तूफान आ गया हैं।जैसे ही नागवंशी ने स्वयं को कोरोना होने की सूचना सोशल मीडिया पर दी।वैसे ही शहर के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों और नेता नगरी ने एक दूसरे को फोन करके हाल चाल भी जाने।यह लोग एक दूसरे से कोरोना के लक्षण पूछते नजर आए।वही कई अधिकारी तो यह बात भी छुपाते दिखे की वह भाजपा विधायक से मिले ही नहीं।जबकि पिछले एक हफ्ते से विधायक ठाकुरदास नागवंशी कोरोना रोकथाम को लेकर बैठक कर रहे थे।यह उच्च स्तरीय बैठकों में भाजपा के चुनिंदा नेता और स्थानीय अधिकारी शामिल हुआ करते थे।वैसे विधायक नागवंशी को तो भोपाल के चिरायु  अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा हैं।वही भाजपा के उन नेताओ के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही हैं।जो विधायक के साथ दौरा किया करते थे।वही नागरिकों ने भी सोशल मीडिया पर विधायक नागवंशी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की तो वही दूसरी ओर उन लोगों से भी अपील की हैं जो विधायक के संपर्क में रहे हैं।वह स्वयं आगे आ कर अपनी जांच करा लें।जिससे कोरोना और आगे न फैले।

No comments

Powered by Blogger.