पिपरिया नगर पालिका के 50 कर्मचारियों का हुआ कोरोना टेस्ट, पुलिसकर्मियों का भी होगा!


पिपरिया-:शहर में कोरोना के 2 दर्जन मरीजों की आमद के बाद अब राज्य सरकार ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए तैनात मैदानी अमले का कोरोना टेस्ट कराने का निर्णय लिया हैं।अस्पातल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी ऐसे विभाग जो कोरोना के दौरान मैदान में तैनात रहते हैं।उनके निचले स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया जाना हैं।इसी कड़ी में रविवार को नगर पालिका परिषद पिपरिया के 50 उन कर्मचारियों के टेस्ट लिए गए जो सेनेटाइजेशन से ले कर अन्य कार्यों में तैनात रहा करते हैं।वही पुलिस विभाग के मैदानी अमले के भी कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश राज्य सरकार ने दिया हैं।परन्तु पुलिस वालों के टेस्ट शुरू नहीं हो सके हैं।दरअसल प्रदेश के कई शहरों से सरकारी अमले में खास कर पुलिस वाले बड़ी मात्रा में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।इससे चिंतित सरकार ने अब इन लोगों के टेस्ट कराने का निर्णय लिया हैं।वही यदि स्थाननीय पुलिस अधिकारी इस टेस्ट में सक्रियता दिखाते हैं तो पुलिस जवानों को सुरक्षित महसूस हो सकता हैं।वही राजस्व विभाग को भी अपने उन कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट कराए जाने चाहिए जो केंटुमेंट क्षेत्र में तैनात रहा करते हैं।गौरतलब हैं कि कोरोना काल में भी नगर पालिका का सफाई अमला दिन रात शहर की सेवा में लगा रहा था।

No comments

Powered by Blogger.