रवि विश्वकर्मा हत्या कांड:-अब राजनैतिक रोटियां सेंकने की हुई शुरुआत!


पिपरिया-:शुक्रवार को शहर में सरेआम विहिप नेता और मंडी में तुलावटी का काम करने वाले रवि विश्वकर्मा की ग़ोली मार कर हत्या कर दी जाती हैं।6 दिन बाद भी मामले में मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।दूसरी ओर इस हत्या कांड में अब राजनैतिक रोटियां सेंकने की शुरुआत हो चुकी हैं।मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पिपरिया में स्व.रवि विश्वकर्मा के घर शोक संवेदना प्रकट करने पंहुंचे।इस दौरान हुई बातचीत में रवि के भाई ने दिग्गी राजा को बताया कि उसके भाई को लागातर परेशान किया जाता था।वही अमित ने दिग्विजय सिंह को लिखित आवेदन देकर पिपरिया से भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी, भाजपा नेता बलराम सिंह बैस,नवनीत नागपाल पर रवि की हत्या कराने का आरोप भी लगाया है।बाद में रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री ने इन्ही आरोपो को दोहराते हुए कहा की भाजपा में आपराधिक तत्वों का बोल बाला हो चुका हैं।रवि के अंतिम संस्कार में किसी भी भाजपा नेता का नहीं पहुंचना और उसके साथ जो विहिप के महामंत्री थे उनका मौके से ही भाग जाना काफी कुछ इशारा कर रहा हैं।दिग्विजय ने मंडला की ऐसी ही हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि वह दोनों घटना को लेकर बुधवार को DGP से मुलाकात कर SIT(स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ) बनाए जाने की मांग करेंगे क्योंकि होशंगाबाद जिला पुलिस भाजपा नेताओं के प्रभाव में काम करती हुई दिख रही हैं।वही भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी का कहना हैं की पुलिस जांच कर रही हैं।हम हर जांच से गुजरने के लिए तैयार हैं।भाजपा नेता बलराम सिंह बैस का कहना हैं कि रवि के भाई को मैं जानता तक नहीं हूं।उसको व उसके परिवार को सुरक्षा मिलनी चाहिए।जिन लोगों ने 2009 में मेरे ऊपर हमला किया था।उनमें से कुछ लोग रवि हत्या कांड में शामिल हैं।वही भाजपा नेता नवनीत नागपाल का कहना हैं की यह आपराधिक तत्वों के वर्चस्व की लड़ाई थी।परंतु कांग्रेस के 15 महीने के शासन में जिन लोगों की बपंर काले धंधे चलें हैं।भाजपा सरकार में अब वैसी काली कमाई बन्द हो गई हैं।इससे ही तिलमिलाए लोग पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को गुमराह कर रहे हैं।जनता सब जानती हैं।वही आम जनता का इस हत्याकांड पर कहना हैं कि जाने वाला तो चला गया।इस पर किसी भी तरह की राजनीति करना किसी भी दल को शोभा नहीं देता हैं।अब पुलिस को सख्त कार्यवाही कर शहर में शांति स्थापित करना चाहिए।जिससे नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।वही रेस्ट हाउस परिसर में एडिशनल SP अवधेश प्रताप सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात कर हत्याकांड की पूरी जानकारी दी।वही सूत्रों की माने तो दिग्विजय सिंह के इस दौरे के बाद कुछ पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा हैं।

No comments

Powered by Blogger.