वन अमले ने बेहोश कर पकड़ा आदमखोर बाघ को!



पिपरिया-:मटकुली के गांवों में आतंक मचाने वाले बाघ को शनिवार दोपहर में वन अमले ने पकड़ ही लिया।इस बाघ को ट्रेंक्यूलाइज (बेहोशी) का इंजेक्शन दे कर पकड़ा गया हैं।बाघ को पकड़ने के लिए मढ़ई से 2 हाथियों को भी बुलाया गया था।यह हाथी बाघ पकड़ने के अभियान में ट्रेंड हैं।इसके बाद बाघ पर लगे कॉलर ID से लगातार उसकी लोकेशन वन अमला ले रहा था।वही जंगल में मौका मिलते ही बाघ को गन से इंजेक्शन दिया गया।जिसके कुछ समय बाद ही बाघ बेहोश हो गया।बाघ के बेहोश होने के बाद उसका मेडिकल चेकप किया गया जिसमें बाघ बिल्कुल फिट आया हैं।अब इस बाघ को चुरना रेंज में जंगल के काफी अंदर छोड़ा जाएगा।
दरअसल इस बाघ ने शुक्रवार को मेहंदीखेड़ा में एक महिला पर हमला कर उसको मार दिया था।जिसके बाद गुसाये आदिवासी समाज ने इको सेंटर में आग लगा दी थी।

No comments

Powered by Blogger.