बाघ के हमले से महिला की मौत,गुसाये ग्रमीणों ने लगाई इको सेंटर में आग!


पिपरिया-:आदिवासी अंचल मटकुली के मेहंदीखेड़ा गांव में शुक्रवार सुबह जंगल से आये बाघ ने खेत में काम कर रही कुसमरिया बाई उम्र करीब 45 साल पर हमला कर उसको मार दिया।हालांकि बाघ ने उसके एक पैर पर ही हमला किया था।इसके बाद गुसाये आदिवासियों ने मटकुली के इको सेंटर में न केवल तोड़ फोड़ करी हैं बल्कि सेंटर के एक हिस्से में आग भी लगा दी हैं।नाराज ग्रामीणों का कहना हैं कि कई गांव को विस्तापित कर दिया हैं।परंतु इसके बाद भी अब शेर हमारे घरों तक आ पंहुंचे हैं।वही ग्रामीणों ने पचमढी-छिंदवाड़ा-भोपाल मार्ग पर चक्का जाम कर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबन्धन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की हैं।मौके पर स्टेशन रोड टी.आई सतीश अंधवान ने पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया परंतु ग्रामीण किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हैं।गौरतलब हैं कि हाल ही में बांधवगढ़ से इस बाघ को पट्टन गांव में छोड़ा गया था।जिसने गुरुवार को ही 2 गायों को अपना शिकार बनाया था।

1 comment:

Powered by Blogger.