400 से ज्यादा आयकर अधिकारी कर रहे जांच, बिजली उत्पादन सहित कंस्ट्रेक्शन कंपनी के मिले कागजात!


पिपरिया-:इलाके के बड़े लक्ष्मीपुत्र रामदेव शुगर मिल-जय गिरराज राइस मिल मालिकों के दर्जन भर ठिकानों पर आयकर विभाग ने गुरुवार अलसुबह छापा मार कार्यवाही करते हुए पूरे इलाके में सनसनी फैला दी हैं।सूत्रों के अनुसार बनखेड़ी-पिपरिया,नरसिंहपुर, बैतूल,भोपाल में स्थिति प्रतिष्ठानों पर एक साथ करीब 400 आयकर अधिकारियों ने छापा मारा हैं।इसमें से करीब 150 अधिकारी तो बनखेड़ी की रामदेव शुगर मिल सहित इनके 3 आलीशानो बंगलो की तलाशी ले रहे हैं।वही शुगर मिल और राइस मिल के अंदर मजदूरों सहित किसी भी कर्मचारी को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई हैं।सभी परिजनों सहित कर्मचारियों के फोन भी आयकर अधिकारियों ने अपनी निगरानी में जप्त कर लिए हैं।
आयकर सूत्रों के अनुसार जांच टीम में इंदौर-भोपाल-जबलपुर ग्वालियर के अधिकारियों को शामिल किया गया हैं।इसके साथ ही इटारसी वर्त्त के आयकर अधिकारियों को इस रैड से अलग रखा गया हैं।क्योंकि रादेव शुगर मिल सहित कई प्रतिष्ठान इसी वर्त्त के अंतर्गत आते हैं।जंहा लागातर कमजोर बैलेंस शीट प्रस्तुत की जा रही थी।वही हमारे सूत्र बताते हैं कि इस छापे में कई तरह की डायरियां भी मिली हैं।जिनमे करोड़ो के लेनदेन का जिक्र किया गया हैं।इसके साथ ही नर्मदा पॉवर इंडस्ट्रीज,नर्मदा एथॉनल जो की बिजली उत्पादन कम्पनी हैं।इनकी भी सूक्ष्म जानकारी मिली हैं।गौरतलब हैं कि 5 साल पहले नर्मदा पॉवर इंडस्ट्रीज और मध्य प्रदेश सरकार के बीच 7 रुपये यूनिट बिजली बेचने-खरीदने को लेकर एक करार होने वाला था।परंतु उस समय के "बुलंद इकबाल" वाले वरिष्ठ आईएएस के दवाब में यह करार नहीं हो पाया था।इससे जुड़े कई चौकाने वाले कागजात और फ़ाइल भी मिल रहे हैं।भोपाल में हिमालय बिल्डकॉन के नाम से पार्टनरशिप फर्म के कारोबार का भी पता चल रहा हैं।जिसमें कालोनी बना कर मकान-दुकान प्लाट बेचने की कई एंट्री मिल रही हैं।आयकर विभाग इन सभी एंट्रीयो को फर्मो की इनकम टैक्स रिटर्न और बैलेंस शीट से मिलान करने में जुटा हैं।यदि एंट्री में अंतर  मिलता हैं तो रामदेव ग्रुप को काफी बड़े पैमाने पर   आयकर विभाग में पेनाल्टी भरनी होगी।वही ग्रुप में काम करने वाले कई वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के निवास पर भी आयकर की टीम जांच कर रही हैं।आयकर विभाग को शक हैं कि इन अधिकारी-कर्मचारियों के पास भी लेनदेन का बड़ा रिकार्ड हो सकता हैं।

No comments

Powered by Blogger.