फर्जी बिल्टी से वेयर हाउस में हुआ 3 करोड़ का घोटाला!
पिपरिया-:शहर में इन दिनों वेयर हाउस में रखे अनाज की बिल्टी फायनेंस का काम बड़े जोरों पर चल रहा हैं।इलाके के अधिकांश वेयर हाउस मालिक सहित कई साहूकार किसानों के नाम पर रखी अनाज की बिल्टी को फायनेंस किया करते हैं।जबकि यह बिल्टी अनाज व्यापारियों की ही होती हैं।इसमें फर्जी किसानों का नाम हुआ करता हैं। इस गौरखधंधे का खुलासा हाल ही में पिपरिया में हुए 3 करोड़ की फर्जी बिल्टी कांड से और ज्यादा स्पष्ट उजागर हुआ हैं।सूत्रों की माने तो शहर के महामाया वेयर हाउस में अनाज व्यापारी भूपेंद्र साहू एवं साथी अखिलेश दुबे और वेयर हाउस मैनेजर शेखर पटेल ने धान और मूंग की करीब 3 करोड़ रुपये की फर्जी बिल्टी बना कर शहर के 5 धन्ना सेठो से 3 करोड़ रुपए का फायनेंस कराया हैं।परन्तु असल में यह बिल्टी पूरी तरह फर्जी निकली।वही जब फायनेंसर वेयर हाउस पहुंचे तो पता चला की जो बिल्टी जारी की गई हैं उन पर किसी भी तरह का अनाज रखा ही नहीं गया हैं।यह बात सुनते ही फायनेंसरो के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई।महामाया वेयर हाउस के मालिक ओ.पी राय ने बताया कि हमें भी बाहर से पता चल रहा हैं कि इस तरह की फर्जी बिल्टी जारी की गई हैं।परंतु कोई भी फायनेंसर हमारे पास पूछताछ करने नहीं आया हैं।श्री राय के अनुसार अनाज व्यापारी भूपेंद्र साहू और अखिलेश दुबे ने हमारे वेयर हाउस से अनाज रख कर कई बिल्टी जारी करवाई थी।वो बिल्टी यह लोग हमें वापिस नहीं कर रहे हैं।इस बात की लिखित शिकायत हमने मंगलवारा थाने में की हैं।वही सूत्रों की माने तो वेयर हाउस मैनेजर शेखर पटेल ने भूपेंद्र साहू के साथ मिल कर
वेयर हाउस कार्यालय में रखी अतिरिक्त बिल्टी बुक में से ही बिना माल रखे ही करोड़ो की फर्जी बिल्टी जारी कर दी।जिस पर 3 करोड़ रुपये का इतना बड़ा फायनेंस भी करा लिया हैं।सूत्र बताते हैं कि मैनेजर शेखर की नई कार और नया ट्रेक्टर भी जप्त कर लिए गए हैं।मंगलवारा पुलिस भी काफी गुप्त रूप से इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं।
हमारे सूत्रों की माने तो इस तरह से शहर में अरबों रुपये की बिल्टी फायनेंस की शिकायत अब आय कर विभाग से भी हो चुकी हैं।आयकर विभाग भी इस काले धन के फायनेंस व्यापार पर नजर बनाए हुए हैं।
वेयर हाउस कार्यालय में रखी अतिरिक्त बिल्टी बुक में से ही बिना माल रखे ही करोड़ो की फर्जी बिल्टी जारी कर दी।जिस पर 3 करोड़ रुपये का इतना बड़ा फायनेंस भी करा लिया हैं।सूत्र बताते हैं कि मैनेजर शेखर की नई कार और नया ट्रेक्टर भी जप्त कर लिए गए हैं।मंगलवारा पुलिस भी काफी गुप्त रूप से इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं।
हमारे सूत्रों की माने तो इस तरह से शहर में अरबों रुपये की बिल्टी फायनेंस की शिकायत अब आय कर विभाग से भी हो चुकी हैं।आयकर विभाग भी इस काले धन के फायनेंस व्यापार पर नजर बनाए हुए हैं।
Leave a Comment