कांग्रेस की आपत्ति के बाद पुलिस ने हटाया जुंआ-सट्टा का बैनर!


पिपरिया।शहर के मुख्य चौराहे पर भरतीय जनता युवा मोर्चा नगर-ग्रामीण द्वारा पिपरिया में चल रहे जुंए-सट्टे के कारोबार के खिलाफ बैनर लगाया गया था।बैनर लगने के कुछ मिनिट बाद ही ब्लाक कांग्रेस की आपत्ति पर मंगलवारा पुलिस ने उक्त बैनर को जपत कर लिया हैं।पुलिस का कहना था कि ब्लाक कांग्रेस अद्यक्ष दिलीप पालीवाल ने शिकायत की हैं।वही दिलीप पालीवाल का कहना हैं कि कांग्रेस सरकार हमेशा से जुंए-सट्टे के खिलाफ रही हैं।वही इस मामले में कांग्रेस को क्यों घसीटा जा रहा हैं।इससे शहर का माहौल और पार्टियों के बीच का आपसी सामंजस्य बिगड़ता हैं।गौरतलब हैं कि बैनर में कांग्रेस सरकार को निशाना बनाते हुए लिखा था कि जब से कांग्रेस आई हैं। पचमढी रोड के गांव क्षेत्र में जुआ-सट्टा तेजी से फल-फूल रहा हैं।प्रशासन ने इसे नहीं रोका तो आने वाले दिनों में धरना आंदोलन किया जाएगा।इसमें कुछ नेताओं और आपराधिक किस्म के लोगों का पुलिस से गठजोड़ माना जा रहा हैं।आम जनता का कहना हैं कि मंगलवारा पुलिस ने पहली ऐसी शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की हैं जब फरियादी थाने में ही बैठे रहे और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जप्ती-पंचनामा की कार्यवाही कर दी।वही इस पोस्टर प्रकरण में मंगलवारा पुलिस द्वारा पिछले दिनों एक गांव से जुआरियों की एक दर्जन मोटर साइकिल को ट्राली में लाने के मामले को भी ताजा कर दिया हैं।जिसमें जुआरी भाग गए थे तो पुलिस गाड़ियां लाई थी।सूत्रों की माने तो इन जुआरियों का आज तक पता नहीं चल सका हैं।

No comments

Powered by Blogger.