दबंगो के डंपरों से डरे होशंगाबाद RTO ने गरीब ऑटो-वैन वालों को दिखाया अपना रुतबा!
दबंगो के डंपरों से डरे होशंगाबाद RTO ने गरीब ऑटो-वैन वालों को दिखाया अपना रुतबा!
पिपरिया-:शहर के नामी स्कूल में पढ़ने वाली मासूम बालिका को एक दबंग राजनेता के डंपर ने टक्कर मार दी।हादसे में 3 री कक्षा में पढ़ने वाली सेजल चौधरी की मौत हो गई तो वही उसके चचेरे भाई और पिता आज भी अस्पताल में मौत से लड़ रहे हैं।इस घटना के बाद जंहा पिपरिया के स्टेशन रोड थाना प्रभारी सतीश अंधवान ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए फरार डंपर चालक को पकड़ लिया परंतु दूसरी ओर शहर में कार्यवाही करने आये होशंगाबाद RTO ने इन डंपर वालों के कागजात चैक करना तो दूर की बात गरीब ऑटो और वैन वालों के कागजात चैक करने के नाम पर उनको जम कर परेशान किया हैं।आम जनता का कहना हैं कि डंपर से हुए हादसे में बालिका की मौत हुई हैं।जो की नगर पालिका अद्यक्ष राजीव जायसवाल का था।इसके चलते ही RTO ने दिखावटी कार्यवाही करते हुए गरीबों को जम कर परेशान किया हैं।यंहा तक की ऑटो-वैन वालों को होशंगाबाद भी बुलाया गया हैं।परंतु नगर में बेलगाम चल रहे अन्य डंपर और ट्रकों के कागजात चैक करने की हिम्मत RTO नहीं कर पाया हैं।अभिभावकों के अनुसार RTO जम कर रिश्वत खाते हुए निजी स्कूल बसों को फायदा पहुंचाने के लिए ऑटो और वैन की ही जांच कर रहा है।जबकि कई स्कूलों में चलने वाली बसों के पास बीमा और चालको के पास हैवी लायसेंस तक नहीं हैं।वही उक्त मामले के डंपर में मुरम भरी हुई थी।जिसके कागजातों का पता अभी तक नहीं चल पाया हैं।
पिपरिया-:शहर के नामी स्कूल में पढ़ने वाली मासूम बालिका को एक दबंग राजनेता के डंपर ने टक्कर मार दी।हादसे में 3 री कक्षा में पढ़ने वाली सेजल चौधरी की मौत हो गई तो वही उसके चचेरे भाई और पिता आज भी अस्पताल में मौत से लड़ रहे हैं।इस घटना के बाद जंहा पिपरिया के स्टेशन रोड थाना प्रभारी सतीश अंधवान ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए फरार डंपर चालक को पकड़ लिया परंतु दूसरी ओर शहर में कार्यवाही करने आये होशंगाबाद RTO ने इन डंपर वालों के कागजात चैक करना तो दूर की बात गरीब ऑटो और वैन वालों के कागजात चैक करने के नाम पर उनको जम कर परेशान किया हैं।आम जनता का कहना हैं कि डंपर से हुए हादसे में बालिका की मौत हुई हैं।जो की नगर पालिका अद्यक्ष राजीव जायसवाल का था।इसके चलते ही RTO ने दिखावटी कार्यवाही करते हुए गरीबों को जम कर परेशान किया हैं।यंहा तक की ऑटो-वैन वालों को होशंगाबाद भी बुलाया गया हैं।परंतु नगर में बेलगाम चल रहे अन्य डंपर और ट्रकों के कागजात चैक करने की हिम्मत RTO नहीं कर पाया हैं।अभिभावकों के अनुसार RTO जम कर रिश्वत खाते हुए निजी स्कूल बसों को फायदा पहुंचाने के लिए ऑटो और वैन की ही जांच कर रहा है।जबकि कई स्कूलों में चलने वाली बसों के पास बीमा और चालको के पास हैवी लायसेंस तक नहीं हैं।वही उक्त मामले के डंपर में मुरम भरी हुई थी।जिसके कागजातों का पता अभी तक नहीं चल पाया हैं।
Leave a Comment