शिवराज सरकार जाते ही विजयदशमी के पथ संचलन में कम हुई स्वयं सेवकों की संख्या!
शिवराज सरकार जाते ही विजयदशमी के पथ संचलन में कम हुई स्वयं सेवकों की संख्या!
पिपरिया-: विजयदशमी पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने पिपरिया में पथ संचलन निकाला परंतु इस वर्ष इस पथ संचलन में स्वयं सेवकों की संख्या काफी कम नजर आई।जानकारों की माने तो सूबे की भाजपा सरकार जाते ही यह संख्या कम हो गई हैं।वही सूत्र बताते हैं कि इस पथ संचलन में शिवराज सरकार के समय भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी आरएसएस के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया करते थे।परंतु पिछले 9 माह से मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार आने के बाद कई मौका परस्त नेताओ ने आरएसएस की शाखा सहित पथ संचलन में भी हिस्सा लेना छोड़ दिया हैं।इनमें वह नेता और चाटुकार भी शामिल जिनको प्रचारकों ने सरकार रहते जम कर तव्वजो दी हैं।परंतु अब ऐसे नेता संघ के आसपास दिखाई तक नहीं दे रहे हैं।दूसरी ओर कांग्रेस की राज्य सरकार के कारण सरकारी कर्मचारियों में भी पथ संचलन और शाखा में शामिल होने को लेकर भय व्याप्त हैं।वही पिछले वर्ष तक जंहा दशहरे पर आरएसएस के पथ संचलन में करीब 300 से 400 लोग आते थे तो वही इस वर्ष यह संख्या मात्र 150 पर सिमट कर रह गई हैं।इस विषय पर जब भाजपा के एक बड़े नेता से पूछा गया तो उनका कहना था कि हमारी पार्टी के कार्यक्रर्मो और बैठकों में ही कार्यकर्ता आना कम हो गए हैं।फिर यह तो 2 घंटे का पथ संचलन कार्यक्रम था।
पिपरिया-: विजयदशमी पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने पिपरिया में पथ संचलन निकाला परंतु इस वर्ष इस पथ संचलन में स्वयं सेवकों की संख्या काफी कम नजर आई।जानकारों की माने तो सूबे की भाजपा सरकार जाते ही यह संख्या कम हो गई हैं।वही सूत्र बताते हैं कि इस पथ संचलन में शिवराज सरकार के समय भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी आरएसएस के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया करते थे।परंतु पिछले 9 माह से मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार आने के बाद कई मौका परस्त नेताओ ने आरएसएस की शाखा सहित पथ संचलन में भी हिस्सा लेना छोड़ दिया हैं।इनमें वह नेता और चाटुकार भी शामिल जिनको प्रचारकों ने सरकार रहते जम कर तव्वजो दी हैं।परंतु अब ऐसे नेता संघ के आसपास दिखाई तक नहीं दे रहे हैं।दूसरी ओर कांग्रेस की राज्य सरकार के कारण सरकारी कर्मचारियों में भी पथ संचलन और शाखा में शामिल होने को लेकर भय व्याप्त हैं।वही पिछले वर्ष तक जंहा दशहरे पर आरएसएस के पथ संचलन में करीब 300 से 400 लोग आते थे तो वही इस वर्ष यह संख्या मात्र 150 पर सिमट कर रह गई हैं।इस विषय पर जब भाजपा के एक बड़े नेता से पूछा गया तो उनका कहना था कि हमारी पार्टी के कार्यक्रर्मो और बैठकों में ही कार्यकर्ता आना कम हो गए हैं।फिर यह तो 2 घंटे का पथ संचलन कार्यक्रम था।
Leave a Comment