ऋषि साहू की मौत का मामला,पचमढी पुलिस के खिलाफ छिंदवाड़ा में साहू समाज ने रैली निकाल कर दिया ज्ञापन
पिपरिया-:पिछले दिनों दोस्तो के साथ 32 वर्षीय गाडरवारा निवासी ऋषि साहू पचमढी घूमने आया था।इस दौरान देनवा दर्शन पाइंट पर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई।पचमढी पुलिस इसे हादसा बता रही हैं तो वही ऋषि के परिजनो का आरोप हैं कि उसकी हत्या कर लाश को देनवा दर्शन में फेंका गया हैं।परिजनों की माने तो पचमढी पुलिस मामले में ठीक से तफ्तीश नहीं कर रही हैं।इस मामले में छिंदवाड़ा में सकल साहू समाज के युवाओं ने बड़ी संख्या में रैली निकाल कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन देते हुए पचमढी थाना प्रभारी पर जांच में हीलाहवाली करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।साहू समाज का कहना हैं कि ऋषि की हत्या कर लाश को देनवा दर्शन से फेंका गया था।परंतु पचमढी थाना प्रभारी इस हत्या को हादसा दर्शा कर हत्यारों को बचा रहे हैं। परिजनों का कहना हैं कि ऋषि के गले में सोने की चैन थी।उसके पास बहुत पैसे भी थे।परंतु लाश के पास से पैसे और चैन नहीं मिली हैं।साहू समाज ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की हैं।वही पचमढ़ी टी.आई महेश तांडेकर का कहना हैं कि ऋषि अपने दोस्तों संदीप यादव,विपुल अग्रवाल, अमित सोनी के साथ पचमढी घूमने आया था।इन लोगों ने सिंगनामा में जम कर शराब पार्टी करी हैं।जिसके फोटो मृतक के मोबाइल में भी हैं।वही ऋषि ने कहा था कि वह देनवा दर्शन से नीचे उतरने का रास्ता जानता हैं।जब वह उतरने लगा तो उसका पैर फिसल गया।टीआई के अनुसार उसके दोस्तों ने ही डायल 100 और पुलिस को सूचना दी हैं।सूत्रों की माने तो छिंदवाड़ा में सकल साहू समाज की रैली और ज्ञापन की खबर को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गंभीरता से लिया हैं।1-2 दिन में ही पुलिस की उच्च स्तरीय टीम बना कर मामले की जांच कराई जाएगी।
Leave a Comment