जनता को खल रही बायपास की कमी,3 साल से अधूरा पड़ा 25 करोड़ का रोड!
पिपरिया:-शहर में इन दिनों नवरात्र महोत्सव काफी शबाब पर हैं।ऐसे में पुलिस-प्रशासन ने रात 9 बजे से 12 बजे तक रोड़ों पर वाहन चालने पर पाबंदी लगा रखी हैं।दरअसल नवदुर्गा उत्सव को देखने हजारों भक्तो की भीड़ सड़को पर निकल रही हैं जिसके तहत एहतियात बरतने यह निर्णय लिया गया हैं।शहर के दोनों कोनो पर कई यात्री बस सहित चार पहिया वाहन घण्टो रोड खुलने का इंतजार करते रहते हैं।ऐसे में शहर वालों सहित इन वाहनों को पिपरिया के बाहर कल्लुखापा के पास से शोभापुर तक बनने वाले 14 किलोमीटर के बायपास के नहीं बनने की कमी खल रही हैं।25 करोड़ की लागत से बनने वाले इस बायपास का कार्य पिछले 3 साल से चल रहा हैं परंतु ठेकेदार इसको पूरा नहीं कर पा रहा हैं।वही दूसरी ओर अधूरी पड़ी इस रोड को लेकर इलाके के जनप्रतिनिधी भी कोई आवाज नहीं उठा रहे हैं।
वही सूत्रों की माने तो रोड बनाने वाली कंपनी को एक जनप्रतिनिधी के करीबी ने करोड़ो रूपये की गिट्टी और रेत सप्लाई की हैं जो की बाजार रेट से बहुत ज्यादा दरों पर की गई हैं।जिसके चलते ही उक्त कंपनी घाटे में चल रही हैं।इन सभी कारणों से जनप्रतिनिधी कोई आवाज नहीं उठा पा रहे हैं।नोएडा की कंपनी मुख्तयार सिंह इस सीमेंटेड हाइवे को बना रही हैं।लोक निर्माण विभाग के SDO पी.के शर्मा के अनुसार इस कंपनी को समय पर काम नहीं करने के। चलते टरमीनेट कर दिया गया हैं।फिर भी
कार्य पूरा नहीं होने के कारण यह बायपास इन दिनों जनता सहित पुलिस-प्रशासन को अखर रहा हैं।
Leave a Comment