बंदूक अड़ा कर सभ्रांत परिवार की महिला के गले से लूटी सोने की चैन!
हरिशंकर मोहनलाल परिवार की महिला श्रीमती अरुणा भट्टर जो सीमेंट रोड स्थित मंदिर जा रही थी। को मोटरसाइकिल सवार 2 नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक अड़ा कर कहा कि गले में पड़ी चैन दे दो नहीं तो ग़ोली मार देंगे।श्रीमतीं भट्टर ने तुरन्त कहा कि चैन ले लो परन्तु ग़ोली मत मारना इतने में ही भट्टर परिवार के मित्र अनाज व्यापारी मनीष राठी वंहा अपनी मोटर सायकल से पंहुंचे उनने भी लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर भी बंदूक तान कर उनको रास्ते से हटा दिया। जिसके बाद लुटेरे फरार हो गए।वही मंगलवारा पुलिस हर घटना के बाद की तरह इस घटना में भी इलाके के CC TV फुटेज तलाशती हुई दिखाई दी।पुलिस ने संदिग्धों के फोटो जारी कर आम जनता से बदमाशों को पकड़ने में मदद मांगी हैं।वही पिछले दिनों सांडिया रोड पर जेवलर्स भगवान दास सोनी से भी घर के बाहर सोने की चैन लूट ली गई थी।परंतु आज तक इस मामले में सहयोगियों को पकड़ने के बाद भी मुख्य आरोपियों की तलाश मंगलवारा पुलिस कर रही हैं।वही एक बार फिर दिन दहाड़े हुई इस लूट की घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया हैं।
Leave a Comment