बंदूक अड़ा कर सभ्रांत परिवार की महिला के गले से लूटी सोने की चैन!


पिपरिया-:शहर में चोरी और लूट की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। जिससे पिपरिया में दहशत का माहौल निर्मित हो गया हैं।ताजा घटना में शनिवार शाम को शहर की सबसे पाश काबरा कालोनी में मंदिर जा रही सभ्रांत परिवार की महिला को दो बाइक सवार नकाबपोशों ने बंदूक अड़ा कर उनके गले से सोने की चैन लूट ली हैं।जल्दबाजी में लुटेरों के हाथ आधी चैन ही आ सकी हैं।शनिवार शाम करीब 7 बजे काबरा कालोनी में शहर के प्रतिष्ठित अनाज व्यापारी फर्म
हरिशंकर मोहनलाल परिवार की महिला श्रीमती अरुणा भट्टर जो सीमेंट रोड स्थित मंदिर जा रही थी। को मोटरसाइकिल सवार 2 नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक अड़ा कर कहा कि गले में पड़ी चैन दे दो नहीं तो ग़ोली मार देंगे।श्रीमतीं भट्टर ने तुरन्त कहा कि चैन ले लो परन्तु ग़ोली मत मारना इतने में ही भट्टर परिवार के मित्र अनाज व्यापारी मनीष राठी वंहा अपनी मोटर सायकल से पंहुंचे उनने भी लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर भी बंदूक तान कर उनको रास्ते से हटा दिया। जिसके बाद लुटेरे फरार हो गए।वही मंगलवारा पुलिस हर घटना के बाद की तरह इस घटना में भी इलाके के CC TV फुटेज तलाशती हुई दिखाई दी।पुलिस ने संदिग्धों के फोटो जारी कर आम जनता से बदमाशों को पकड़ने में मदद मांगी हैं।वही पिछले दिनों सांडिया रोड पर जेवलर्स भगवान दास सोनी से भी घर के बाहर सोने की चैन लूट ली गई थी।परंतु आज तक इस मामले में सहयोगियों को पकड़ने के बाद भी मुख्य आरोपियों की तलाश मंगलवारा पुलिस कर रही हैं।वही एक बार फिर दिन दहाड़े हुई इस लूट की घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया हैं।

No comments

Powered by Blogger.