जनपद ने कराया बस स्टॉप का घटिया निर्माण,जनता के नहीं आ रहे काम!


पिपरिया-:2 साल पहले जनपद पंचायत पिपरिया ने लाखों रुपये की लागत से सभी जनपद वार्डो में बस स्टॉप का निर्माण कराया था।परन्तु इनकी क्वालिटी इतनी घटिया रही कि यह अब जर्जर होने की कगार पर हैं।जनपद द्वारा लगाए गए इन बस स्टॉपों में राह गीरों को सुविधा नहीं मिल पा रही हैं।तस्वीर में सर्रा-सहलवाड़ा (सांडिया) के बस स्टॉप की हैं।जो की कब गिर जाए किसी को नहीं पता हैं। जनपद ने लाखों रुपये का भारी   भ्रस्टाचार कर इन बस स्टॉपो का निर्माण कराया था।परंतु अफसोस की अब यह टीन के टपरे बन कर रह गए हैं।इन बस स्टॉपों के निर्माण के दौरान ही कई  जागरूक ग्रामीणों ने इन पर उंगली उठाई थी। परंतु उस समय भाजपा की सूबे में सत्ता थी।भाजपा की जनपद अद्यक्ष अर्चना साहू होने के कारण इस मामले को दबा दिया गया था।परंतु अब जनता के सामने इस निर्माण की सच्चाई आ रही हैं।आम ग्रमीणों का कहना हैं कि बेहतर होता कि इतने पैसों में गांव के दूसरे विकास कार्य होते परंतु भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी की करीबी होने के कारण जनपद अद्यक्ष ने मनमाने तरीके से ऐसे घटिया बस स्टॉप बनवाये हैं।विधायक के संरक्षण के कारण ही कोई अधिकारी इस भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रहा हैं।

No comments

Powered by Blogger.