भाजपा में शोक की लहर,फिर भी सदस्यता पर जोर!
पिपरिया।आज कल की राजनीति महत्वकांक्षी नेताओ से जो करा दे वह कम हैं।सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के निधन से भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों शोक की लहर चल रही हैं।कमलनाथ सरकार ने भी 3 दिवसीय राजकीय शोक का ऐलान किया हुआ हैं।परन्तु भाजपा के कई नेता इस शोक को दरकिनार कर बुधवार को भी सदस्यता अभियान में जुटे रहे।अनेको स्थानों पर सदस्यता पत्रक लेते की फोटो भी सोशल मीडिया पर डाल कर पार्टी कार्यक्रमो के प्रति अपनी निष्ठा दर्शा रहे थे।जबकि इन नेताओं को अपने पूर्व मुख्यमंत्री के लिए शोक सभा का आयोजन करना था।परंतु इसके विपरीत यह सदस्यता अभियान चलाते रहे।वही पार्टी सूत्रों की माने तो यह वह नेता हैं जो आने वाले नगर पालिका चुनाव में अपने आप को अद्यक्ष पद का सबसे सुयोग्य प्रत्याशी बताते नहीं थक रहे हैं।ऐसे नेताओं के पास पिछले एक दशक से संग़ठन के विभिन्न पद रहे परंतु यह कभी भी संग़ठन में सक्रिय नहीं रहे परंतु अब नगर पालिका में पद मिलने के लालच में यह इन दिनों शोक की लहर को भी भूल कर सदस्यता अभियान में जुटे हुए हैं।
Leave a Comment