बालिका मामले में आरोपी को हुई फांसी!



पिपारिया।शहर के सबसे बहुचर्चित मामले में दोषी कों कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई हैं।इस मामले में 6 साल की बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी।बालिका की लाश को भी रेलवे ट्रेक के पास दफना दिया गया था।मामले में होशंगाबाद के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश काशीनाथ सिंह की अदालत ने सुनाया फैसला हैं।
पास्को एक्ट धारा 376 में जीवन पर्यंत आजीवन कारावास की भी सजा सुनाई।आरोपी दीपक किरार को अपहरण दुष्कर्म और हत्या का दोषी मानते हुए यह सजा सुनाई गई हैं। 30 अक्टूबर 2018 को पिपरिया की 6 वर्षीय बालिका के साथ की थी वारदात सनसनी खेज एवं जघन्य माना गया था।जिसमें 9 माह बाद यह फैसला आ सका हैं।

No comments

Powered by Blogger.