पिस्टल की नोंक पर जेवलर्स से लूट ली सोने की चैन!
पिस्टल की नोंक पर जेवलर्स से लूट ली सोने की चैन!
पिपरिया-:शहर के मंगलवारा थाने में इन दिनों अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।शाम 5 बजे के करीब शहर के सांडिया रोड पर राजोरिया चाल में रहने वाले मीरा ज्वेलर्स के मालिक भगवानदास सोनी घर से दुकान जा रहे थे।तभी मोटर साइकिल सवार 2 नकाबपोश युवकों ने सोनी को पिस्टल आडा कर गले में पहनी सोने की चैन छुड़ा ली।वही बदमाश आवाज करने पर गोली मारने की धमकी भी दे गए।चैन की कीमत करीब 60-70 हजार रुपये बताई जा रही हैं। 4 साल पहले भी भगवान दास सोनी के पुत्र से सोने के जेवर से भरा थैला लूट कर ले गए थे।जिसमें करीब 50 लाख के जेवर थे।वही घटना के बाद मंगलवारा पुलिस ने एक बार फिर मोहल्लों के सी.सी tv कैमरों से लुटेरों के फोटो जारी कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली हैं।इसके पहले भी स्टैट बैंक से 2 लाख 25 हजार रुपये एवं सेंट्रल बैंक से मजदूरों के 45 हजार रुपये चोर ले गए थे।इन मामलों का खुलासा भी पुलिस नहीं कर सकी हैं।जिससे आम जनता में दहशत का माहौल हैं।
पिपरिया-:शहर के मंगलवारा थाने में इन दिनों अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।शाम 5 बजे के करीब शहर के सांडिया रोड पर राजोरिया चाल में रहने वाले मीरा ज्वेलर्स के मालिक भगवानदास सोनी घर से दुकान जा रहे थे।तभी मोटर साइकिल सवार 2 नकाबपोश युवकों ने सोनी को पिस्टल आडा कर गले में पहनी सोने की चैन छुड़ा ली।वही बदमाश आवाज करने पर गोली मारने की धमकी भी दे गए।चैन की कीमत करीब 60-70 हजार रुपये बताई जा रही हैं। 4 साल पहले भी भगवान दास सोनी के पुत्र से सोने के जेवर से भरा थैला लूट कर ले गए थे।जिसमें करीब 50 लाख के जेवर थे।वही घटना के बाद मंगलवारा पुलिस ने एक बार फिर मोहल्लों के सी.सी tv कैमरों से लुटेरों के फोटो जारी कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली हैं।इसके पहले भी स्टैट बैंक से 2 लाख 25 हजार रुपये एवं सेंट्रल बैंक से मजदूरों के 45 हजार रुपये चोर ले गए थे।इन मामलों का खुलासा भी पुलिस नहीं कर सकी हैं।जिससे आम जनता में दहशत का माहौल हैं।
Leave a Comment