सेंट्रल बैंक के अंदर से मजदूरों के 45 हजार चोरी!

सेंट्रल बैंक के अंदर से मजदूरों के 45 हजार चोरी!


पिपरिया।शहर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं।सोमवार को दोपहर 1 बजे सेंट्रल बैंक के अंदर बिहार के मजदूरों के 45 हजार रुपये एक 12-13 साल के लड़के ने पार कर दिए।मजदूर साबिर आलम निवासी पूर्णिया बिहार ने बताया कि वह अपने मजदूरों के परिवार के खाते में 45 हजार रुपये जमा करने आये थे।रकम को थैली में रख कर वह जमा पर्ची में नाम-खाता लिख रहा था।तभी एक लड़का उनके पैसे उठा कर ले गया।जिसके बाद मजदूर तुरंत थाने गए।पुलिस ने बैंक और आसपास के सीसी टीवी जांचे तो पता चला कि 12-13 साल के लड़के ने थैली सहित रुपये ले जाता हुआ दिख रहा हैं।उसके साथ बैंक के बाहर एक आदमी भी दिखाई दे रहा हैं।मजदूरों के अनुसार वह
इन दिनों ग्रामीण इलाके में धान रोपने का काम करने बिहार से आये हैं।वही मजदूरों के अनुसार बिहार में बाढ़ आई हैं।परिवार बहुत परेशान हैं।मजदूरों ने रोते हुए कहा कि इन पैसों से बच्चें खाना खाते परंतु अब क्या होगा।वही टी.आई प्रवीण कुमरे के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया हैं।इस तरह की गैंग उड़ीसा से आई हैं।

No comments

Powered by Blogger.