निलंबित कीटनाशक दुकानदार बिकवा रहे दवाई,DDA का खुला संरक्षण!
निलंबित कीटनाशक दुकानदार बिकवा रहे दवाई,DDA का खुला संरक्षण!
पिपरिया-:शहर में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कीटनाशक दुकानों का निरीक्षण किया गया था।इसमें अतुल ट्रेडर्स और शेर सिंह दुदानी की दुकान में अनियमितता मिली थी।जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर कृषी विभाग ने इन दोनों के लाइसेंस निलंबित कर दिए थे।लायसेंस निलंबन की अवधी में यह दुकानदार कीटनाशक दवाई का विक्रय नहीं कर सकते हैं।परंतु यह दुकानदार जिला प्रशासन को चैलेंज करते हुए अभी भी कीटनाशक दवाई को बेंच रहे हैं।शोभापुर रोड स्थित शेर सिंह दुदानी की दुकान तो बन्द हैं परंतु दुकान के बाजू में स्थित मकान से कीटनाशक दवाइयों को बेंचा जा रहा हैं।बन्द दुकान के बाहर एक व्यक्ति कुर्सी लगाकर बैठा रहता हैं।जो भी किसान दवाई लेने आते हैं तो वह व्यक्ति बाजू वाले घर में ले जा कर पैसे लेता हैं और किसानों को कीटनाशक दवाई दे देते हैं।वही यह पूरा गौरखधंधा DDA की शह पर चल रहा हैं।शहर के 4 दुकानदारों को DDA का खुला संरक्षण हैं।DDA कार्यालय इन दुकानदारों के लाइसेंस निलंबन करता हैं।फिर उन लायसेंस को बहाल कर किसानों के साथ खुली लूट करने लायसेंस दे देता हैं। इसके चलते ही यह दुकानदार किसी भी अधिकारी से ख़ौफ़ नहीं खाते हैं।
पिपरिया-:शहर में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कीटनाशक दुकानों का निरीक्षण किया गया था।इसमें अतुल ट्रेडर्स और शेर सिंह दुदानी की दुकान में अनियमितता मिली थी।जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर कृषी विभाग ने इन दोनों के लाइसेंस निलंबित कर दिए थे।लायसेंस निलंबन की अवधी में यह दुकानदार कीटनाशक दवाई का विक्रय नहीं कर सकते हैं।परंतु यह दुकानदार जिला प्रशासन को चैलेंज करते हुए अभी भी कीटनाशक दवाई को बेंच रहे हैं।शोभापुर रोड स्थित शेर सिंह दुदानी की दुकान तो बन्द हैं परंतु दुकान के बाजू में स्थित मकान से कीटनाशक दवाइयों को बेंचा जा रहा हैं।बन्द दुकान के बाहर एक व्यक्ति कुर्सी लगाकर बैठा रहता हैं।जो भी किसान दवाई लेने आते हैं तो वह व्यक्ति बाजू वाले घर में ले जा कर पैसे लेता हैं और किसानों को कीटनाशक दवाई दे देते हैं।वही यह पूरा गौरखधंधा DDA की शह पर चल रहा हैं।शहर के 4 दुकानदारों को DDA का खुला संरक्षण हैं।DDA कार्यालय इन दुकानदारों के लाइसेंस निलंबन करता हैं।फिर उन लायसेंस को बहाल कर किसानों के साथ खुली लूट करने लायसेंस दे देता हैं। इसके चलते ही यह दुकानदार किसी भी अधिकारी से ख़ौफ़ नहीं खाते हैं।
Leave a Comment