होशंगाबाद-नरसिंहपुर सीट पर लगभग 74 प्रतिशत हुआ मतदान
होशंगाबाद-नरसिंहपुर सीट पर लगभग 74 प्रतिशत हुआ मतदान
होशंगाबाद-:भीषण गर्मी के बाद भी लोकसभा चुनाव में मतदाता बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।सोमवार को होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोक सभा में कुल 73.74 प्रतिशत मतदान हुआ हैं।वही विधानसभावार देखे तो सबसे ज्यादा सिवनी-मालवा में 78.23 प्रतिशत,पिपरिया में 77.20,नरसिंहपुर में 72.03 प्रतिशत, तेंदूखेड़ा में 74.90, गाडरवारा में 73.44,सोहागपुर में 74.32, होशंगाबाद में 69.51उदयपुरा में 70.45 प्रतिशत मतदान हुआ हैं।वही पूरे संसदीय सीट के आंकड़े और जनता की बातों पर भरोसा किया जाए तो भाजपा यंहा से एक बार फिर बढ़त बनाते हुए दिख रही हैं।रिकार्ड मतदान को लेकर भाजपा नेताओं का कहना हैं कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ जनता में गुस्सा साफ दिखाई दे रहा हैं।वही कांग्रेस की माने तो वक्त हैं बदलाव का जिसके चलते ही जनता ने भीषण गर्मी में घर से निकल कर वोट दिया हैं।पूरे संसदीय इलाके में 8 विधान सभाओं में से 6 पर भाजपा तो 2 सीट गाडरवारा और उदयपुरा में कांग्रेस का कब्जा रहा हैं।आम मतदाताओं की माने तो चुनाव आयोग ने फोटो युक्त मतदाता पर्ची के बाद भी एक परिचय पत्र को अनिवार्य किया था।जिसके चलते कई लोग वोट करने तो आये परन्तु उनको एक परिचय पत्र लाने का बोल कर लौटा दिया गया हैं।जबकि इस भीषण गर्मी में कोई दोबारा लौट कर मतदान केंद्र पर नहीं आता हैं।चुनाव आयोग ने करोड़ो रूपये खर्च कर फोटो युक्त मतदाता पर्ची बंटवाई थी।परंतु यह वोट प्रतिशत बढ़ाने के काम नहीं आ सकी।
होशंगाबाद-:भीषण गर्मी के बाद भी लोकसभा चुनाव में मतदाता बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।सोमवार को होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोक सभा में कुल 73.74 प्रतिशत मतदान हुआ हैं।वही विधानसभावार देखे तो सबसे ज्यादा सिवनी-मालवा में 78.23 प्रतिशत,पिपरिया में 77.20,नरसिंहपुर में 72.03 प्रतिशत, तेंदूखेड़ा में 74.90, गाडरवारा में 73.44,सोहागपुर में 74.32, होशंगाबाद में 69.51उदयपुरा में 70.45 प्रतिशत मतदान हुआ हैं।वही पूरे संसदीय सीट के आंकड़े और जनता की बातों पर भरोसा किया जाए तो भाजपा यंहा से एक बार फिर बढ़त बनाते हुए दिख रही हैं।रिकार्ड मतदान को लेकर भाजपा नेताओं का कहना हैं कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ जनता में गुस्सा साफ दिखाई दे रहा हैं।वही कांग्रेस की माने तो वक्त हैं बदलाव का जिसके चलते ही जनता ने भीषण गर्मी में घर से निकल कर वोट दिया हैं।पूरे संसदीय इलाके में 8 विधान सभाओं में से 6 पर भाजपा तो 2 सीट गाडरवारा और उदयपुरा में कांग्रेस का कब्जा रहा हैं।आम मतदाताओं की माने तो चुनाव आयोग ने फोटो युक्त मतदाता पर्ची के बाद भी एक परिचय पत्र को अनिवार्य किया था।जिसके चलते कई लोग वोट करने तो आये परन्तु उनको एक परिचय पत्र लाने का बोल कर लौटा दिया गया हैं।जबकि इस भीषण गर्मी में कोई दोबारा लौट कर मतदान केंद्र पर नहीं आता हैं।चुनाव आयोग ने करोड़ो रूपये खर्च कर फोटो युक्त मतदाता पर्ची बंटवाई थी।परंतु यह वोट प्रतिशत बढ़ाने के काम नहीं आ सकी।
Leave a Comment