विधायक का धरना, भाजपा नेता तो दिखे कार्यकर्ता गोल!
विधायक का धरना, भाजपा नेता तो दिखे कार्यकर्ता गोल!
पिपरिया-:भारतीय जनता पार्टी में पिछले 10 सालों से सूबे की सत्ता में काबिज विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने आज मंगलवारा बाजार के पिछले हिस्से में किसानों की समस्याओं को लेकर धरना दिया।इस धरना कार्यक्रम में भाजपा के क्षत्रप तो दिखे परंतु जमीनी कार्यकर्ताओ का टोटा समझ आया।वही सूत्रों की माने तो जो छत्रप आये थे उनको पहले ही बताया गया था कि आपको धरना कार्यक्रम को संबोदित करना हैं।वही किसानों को धान का भुगतान नहीं होने,किसानों की धान वापिस देने,गेंहू-धान बेचने के पंजीयन में समस्याओ को लेकर यह धरना दिया गया था।विधायक गुट को लग रहा था कि इसमें इलाके के किसान आक्रामक हो कर बड़ी तादाद में हिस्सा लेंगे परंतु केवल भारतीय जनता पार्टी से जुड़े किसान नेता ही इसमें शामिल हुए।वही इस धरने को सुनने वाले जागरूक नागरिको के अनुसार इस धरने में किसान हित की बात कम और भारत-पाकिस्तान युद्ध की बात ज्यादा हो रही थीं।वही धरना खत्म होने के बाद अचानक एक वाहन रैली निकाल कर SDM को ज्ञापन देने भाजपा नेता पहुंच गए।वही कई भाजपा नेताओं ने इस धरना-कार्यक्रम से दूरी बना कर रखी जो दिन भर नगर में चर्चा का विषय रही हैं।
पिपरिया-:भारतीय जनता पार्टी में पिछले 10 सालों से सूबे की सत्ता में काबिज विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने आज मंगलवारा बाजार के पिछले हिस्से में किसानों की समस्याओं को लेकर धरना दिया।इस धरना कार्यक्रम में भाजपा के क्षत्रप तो दिखे परंतु जमीनी कार्यकर्ताओ का टोटा समझ आया।वही सूत्रों की माने तो जो छत्रप आये थे उनको पहले ही बताया गया था कि आपको धरना कार्यक्रम को संबोदित करना हैं।वही किसानों को धान का भुगतान नहीं होने,किसानों की धान वापिस देने,गेंहू-धान बेचने के पंजीयन में समस्याओ को लेकर यह धरना दिया गया था।विधायक गुट को लग रहा था कि इसमें इलाके के किसान आक्रामक हो कर बड़ी तादाद में हिस्सा लेंगे परंतु केवल भारतीय जनता पार्टी से जुड़े किसान नेता ही इसमें शामिल हुए।वही इस धरने को सुनने वाले जागरूक नागरिको के अनुसार इस धरने में किसान हित की बात कम और भारत-पाकिस्तान युद्ध की बात ज्यादा हो रही थीं।वही धरना खत्म होने के बाद अचानक एक वाहन रैली निकाल कर SDM को ज्ञापन देने भाजपा नेता पहुंच गए।वही कई भाजपा नेताओं ने इस धरना-कार्यक्रम से दूरी बना कर रखी जो दिन भर नगर में चर्चा का विषय रही हैं।
Leave a Comment