भाजपा:-लोकसभा चुनाव में कनिष्ठों को बनाया प्रभारी,वरिष्ठ हो रहे नाराज!

भाजपा:-लोकसभा चुनाव में कनिष्ठों को बनाया प्रभारी,वरिष्ठ हो रहे नाराज!

होशंगाबाद-भारतीय जनता पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसना शुरू कर दिया हैं।पहले चरण में बैठकों के साथ ही लोकसभा प्रभारी एवं उप प्रभारी की नियुक्ति भी कर दी गई हैं। इन प्रभारियों की नियुक्ति से जंहा पार्टी के अंदर असंतोष की भावना सामने आ रही हैं तो वही वरिष्ठ पार्टी नेता काफी नाराज चल रहे हैं।दरसअल सूबे में 15 साल भाजपा सत्ता की चकाचौंध में उभर कर आये नेताओ को यह दायित्व दिया जा रहा हैं।इसी तरह के कनिष्ठ भाजपा नेताओ को विधासभा चुनाव के समय भी प्रभारी एवं सह प्रभारी बनाया गया था।जो अपने वरिष्ठ नेताओं को दिशा निर्देश देते थे।भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार पार्टी को सभी से राय लेकर प्रभारियों की नियुक्ति  करना चाहिए।जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में सामंजस्य बना रहेगा।वही वरिष्ठ भाजपा नेताओं का कहना हैं कि लोकसभा चुनाव के लिए विधान सभा प्रभारियों की नियुक्ति भी होना हैं।इसमें वरिष्ठता का ध्यान रखा जाना चाहिए।

No comments

Powered by Blogger.