रोड किनारे समोसे तलते दिखाई दिये सिंधिया!

रोड किनारे समोसे तलते दिखाई दिये सिंधिया!


भोपाल-:चुनाव नेताओ से जो करा दे वह इन दिनों कम लगता हैं।कुछ माह बाद देश में आम चुनाव हैं।तो वही अभी से ही नेता आम जनता के बीच सहज-सरल दिखने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।ऐसा ही दृश्य म.प्र के अशोक नगर में गुरुवार को देखने को मिला। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
अलग अंदाज में नजर आए। दरअसल सिंधिया एक कांग्रेस समर्थक समोसे वाली दुकान के पास से गुजर रहे थे।तभी उनका मन भी समोसे तलने को हो गया।बस फिर क्या था माहराज ने भी समोसा तलने की अपनी इक्छा को पूरा किया।सिंधिया का यह अंदाज देख समोसे की दुकान वाला ज्योतिरादित्य के साथ खुद की सेल्फी लेता रहा और माहराज समोसे ट
तलते रहे।दरअसल विरोधी पार्टी भाजपा ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को माहराज बताया था।जो जनता से सीधे संवाद नहीं कर पाते हैं।परन्तु सिंधिया ने आज समोसे तलते हुए का वीडियो वायरल करा बता दिया की वह बहुत सहज-सरल हैं।
पहले बेल चुके हैं रोटी

ये कोई पहली बार नहीं है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खाने पीने की चीज बनाने पर अपना हाथ आजमाया हो।इससे पहले एक बार सिंधिया रोटी भी बेल चुके हैं. दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया अप्रैल 2017 में भिंड जिले के अटेर में विधानसभा उपचुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। तब उन्होंने तोरकपुरा गांव में मायाराम जाटव के यहां ना केवल खाना खाया था, बल्कि उनके घर में आटा भी गूंथाऔर फिर रोटियां बेली थीं।

No comments

Powered by Blogger.