जिले में उत्कृष्ट कार्य के लिए पिपरिया मण्डी सचिव हुए सम्मानित
जिले में उत्कृष्ट कार्य के लिए पिपरिया मण्डी सचिव हुए सम्मानित!
होशंगाबाद-:जिले भर की सभी मंडियों में बेहतर कार्य पिपरिया मण्डी में हुआ हैं।शासन की सभी योजनाओं के क्रियावन के लिए पिपरिया मण्डी सचिव नरेश परमार को जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरुस्कृत किया गया हैं।गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर ने होशंगाबाद परेड ग्राउंड पर यह पुरस्कार नरेश परमार को दिया हैं।गौरतलब हैं कि परमार ने जब से मण्डी का कार्यभार संभाला है तब से मण्डी की आय में काफी इजाफा हुआ हैं।वही भावन्तर योजना में पिपरिया मण्डी जंहा अव्वल रही हैं।तो वही किसानों को मिलने वाली सुविधा में भी पिपरिया मंडी को किसानों ने सराहा हैं।वही किसानों की माने तो मण्डी सचिव प्रांगण में ही निवास करते हुए देर रात तक मंडी का निरीक्षण किया करते हैं।जिससे किसानों को संरक्षण मिलता हैं।इस पुरस्कार मिलने पर परमार ने कहा कि यह पूरे स्टाफ की कार्यकुशलता और मेहनत का नतीजा हैं।
होशंगाबाद-:जिले भर की सभी मंडियों में बेहतर कार्य पिपरिया मण्डी में हुआ हैं।शासन की सभी योजनाओं के क्रियावन के लिए पिपरिया मण्डी सचिव नरेश परमार को जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरुस्कृत किया गया हैं।गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर ने होशंगाबाद परेड ग्राउंड पर यह पुरस्कार नरेश परमार को दिया हैं।गौरतलब हैं कि परमार ने जब से मण्डी का कार्यभार संभाला है तब से मण्डी की आय में काफी इजाफा हुआ हैं।वही भावन्तर योजना में पिपरिया मण्डी जंहा अव्वल रही हैं।तो वही किसानों को मिलने वाली सुविधा में भी पिपरिया मंडी को किसानों ने सराहा हैं।वही किसानों की माने तो मण्डी सचिव प्रांगण में ही निवास करते हुए देर रात तक मंडी का निरीक्षण किया करते हैं।जिससे किसानों को संरक्षण मिलता हैं।इस पुरस्कार मिलने पर परमार ने कहा कि यह पूरे स्टाफ की कार्यकुशलता और मेहनत का नतीजा हैं।
Leave a Comment