मध्य प्रदेश में 3 "क" की सरकार:-कृषि मंत्री
मध्य प्रदेश में 3 "क" की सरकार:-कृषि मंत्री
भोपाल-:मध्य प्रदेश में 3 "क" की सरकार है। "क" से किसान "क" से कांग्रेस और "क" से कमलनाथ यह बात सूबे के कृषि मंत्री सचिन यादव ने कही।यादव ने कहा कि जनता ने हमें मौका दिया हैं।हम उनकी उम्मीदो पर खरे उतरेंगें।प्रदेश के कृषी मंत्री के अनुसार हमने भावन्तर योजना पर किसानों से बात करी हैं।किसानों ने बताया कि उनको उसका लाभ नहीं मिल रहा हैं।
मण्डियों में दलाल इसका लाभ ले रहे थे।इसलिए इस योजना को बन्द कर दिया गया हैं।वही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भावन्तर योजना बन्द किये जाने पर सड़को पर उतर कर आंदोलन की चेतावनी दी हैं।इस पर सचिन यादव का कहना हैं कि हमारी सरकार किसानों की बेहतरी के लिए कार्य करने को प्रतिबद्ध हैं।वैसे भी शिवराज जी के पास इस समय कोई काम नहीं हैं।वह आंदोलन की बात कर अखबारों में सुर्खियां बटोरना चाहते हैं।
भोपाल-:मध्य प्रदेश में 3 "क" की सरकार है। "क" से किसान "क" से कांग्रेस और "क" से कमलनाथ यह बात सूबे के कृषि मंत्री सचिन यादव ने कही।यादव ने कहा कि जनता ने हमें मौका दिया हैं।हम उनकी उम्मीदो पर खरे उतरेंगें।प्रदेश के कृषी मंत्री के अनुसार हमने भावन्तर योजना पर किसानों से बात करी हैं।किसानों ने बताया कि उनको उसका लाभ नहीं मिल रहा हैं।
मण्डियों में दलाल इसका लाभ ले रहे थे।इसलिए इस योजना को बन्द कर दिया गया हैं।वही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भावन्तर योजना बन्द किये जाने पर सड़को पर उतर कर आंदोलन की चेतावनी दी हैं।इस पर सचिन यादव का कहना हैं कि हमारी सरकार किसानों की बेहतरी के लिए कार्य करने को प्रतिबद्ध हैं।वैसे भी शिवराज जी के पास इस समय कोई काम नहीं हैं।वह आंदोलन की बात कर अखबारों में सुर्खियां बटोरना चाहते हैं।
Leave a Comment