आम बजट में सरकार का मास्टर स्ट्रोक,7 लाख तक की आय पर नहीं लगेगा टैक्स, किसानों को मिलेंगे 6 हजार रुपये एकड़ सालाना!
आम बजट में सरकार का मास्टर स्ट्रोक,7 लाख तक की आय पर नहीं लगेगा टैक्स, किसानों को मिलेंगे 6 हजार रुपये एकड़ सालाना!
नई दिल्ली।मोदी सरकार की ओर से पीयूष गोयल ने आज लोक सभा में अंतरिम बजट पेश करते हुए आम आदमी को इनकम टैक्स में भारी छूट देने का ऐलान किया है।अब आपको 5 लाख तक की इनकम पर कोई आय कर नहीं देना होगा। पहले यह सीमा 2.5 लाख रुपये थी।
वही धारा 80(c) के तहत 1.5 लाख तक यदि आप शेयर बाजार,म्यूचयल फण्ड,बीमा पॉलिसी में खर्च करते हैं।वही 50 हजार तक की पेंशन स्कीम में निवेश करने पर भी अब कोई आय कर या दूसरे टैक्स नहीं देना होगा। कुल मिलाकर 7 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।वही यदि आपको FD या बैंक ब्याज 40 हजार तक मिलता हैं तो यह TDS मुक्त होगा।पहले इसमें 10 हजार की छूट मिलती थी।इनकम टैक्स में नई छूट से 3 करोड़ परिवारों को फायदा होगा।इसके साथ ही 5 एकड़ के किसान 6 हजार रुपये एकड़ मतलब सालाना 30 हजार रुपये सीधे उसके बैंक खाते में आएंगे।इसमें केंद्र सरकार को 75 हजार करोड़ रुपये का खर्च केंद्र सरकार उठाएगी।इस योजना से 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा।वही 1 घर को बेंच कर यदि परिवार 2 घर खरीदता हैं तो 2 करोड़ रुपये तक कोई भी प्रापर्टी गेन टेक्स नहीं लगेगा।इसके साथ ही घर खरीदने पर लगने वाले GST को कम करने पर मंत्री समूह निर्णय करेगा।
नई दिल्ली।मोदी सरकार की ओर से पीयूष गोयल ने आज लोक सभा में अंतरिम बजट पेश करते हुए आम आदमी को इनकम टैक्स में भारी छूट देने का ऐलान किया है।अब आपको 5 लाख तक की इनकम पर कोई आय कर नहीं देना होगा। पहले यह सीमा 2.5 लाख रुपये थी।
Leave a Comment