रेत की दौड़ती ट्राली तो दिखती हैं पुलिस को पर जाम लगाते धन्ना सेठों के वाहन नहीं दिखते!

रेत की दौड़ती ट्राली तो दिखती हैं पुलिस को पर जाम लगाते धन्ना सेठों के वाहन नहीं दिखते!
पिपरिया-:शहर की आम जनता ट्रेफिक जाम को लेकर काफी परेशान हैं।मंगलवारा बाजार से स्टेशन रोड स्थित धन्ना सेठो की दुकानों पर दिन भर ट्रक और ट्रेक्टर ट्राली खड़े कर रास्ता जाम किया करते हैं।इस रास्ते से पैदल निकलना तक दूभर हैं।आम नागरिक कई बार पुलिस को शिकायत कर चुके हैं परंतु कोई कार्यवाही नहीं होती हैं।परंतु उसके विपरीत बिना किसी शिकायत के पुलिस आये दिन रेत की ट्रेक्टर-ट्रालियों को पकड़ कर थाने में खड़ा करवा देती हैं।पुलिस स्टाफ अल सुबह से ही नदियों के किनारे इनको पकड़ने के लिए गश्त करता दिखाई दे जाता हैं।वही एक बार रेत की ट्रालियों पर कार्यवाही कर पुलिस एक पखवाड़े के लिए रेता पकड़ो अभियान को बंद कर देती हैं। जो आम जनता की समझ से परे हैं।आम जनता का कहना हैं कि जिस ततपरता से पुलिस रेत की ट्रालियों को पकड़ रही हैं।उतनी तत्परता तो थाने के बाहर बीच रोड पर खड़े ऑटो वालो को पकड़ती तो सांडिया रोड का ट्रेफिक सुचारू रूप से चलता नजर आता परंतु पिपरिया पुलिस सिर्फ रेत की ट्रालियों और डंफरो पर लगाम लगा रही हैं।वही दूसरी ओर जिन ट्रालियों को पुलिस पकड़ रही हैं।उनके मालिको का कहना हैं कि हम तो रॉयल्टी कटवा कर शासन के नियमानुसार रेत ढो रहे हैं। परंतु पुलिस हर सप्ताह कई नियम बता कर ट्रालियां खड़ी करवा लेती हैं।वही आम नागरिकों का कहना हैं कि शहर में चारो ओर अनाज से लदी ट्रालियां और ट्रक घूम रहे है।उन पर न तो ट्रेफिक पुलिस कार्यवाही करती हैं और न ही थाना स्टाफ कुछ कहता हैं।इसी तरह से बस स्टैंड पर भी बस और ऑटो वाले बीच सड़क पर सवारी भरते हैं परंतु पुलिस इन पर कोई।चलानी कार्यवाही नहीं करती हैं।वही जिन लोगो के रेत के ट्रेक्टर-ट्राली पकड़ा रहे हैं वह दबी जुंबा में अवैध वसूली की शिकायत भी कर रहे हैं।वही आम जनता का कहना भी हैं कि पुलिस को सिर्फ रेत के ट्रेक्टर-ट्राली के अलावा जाम लगाते हर भारी वाहन पर कार्यवाही करनी चाहिए।

No comments

Powered by Blogger.